कभी-कभी हमारे आसपास कुछ ऐसा होता है जिस पर विश्‍वास करना मुश्‍किल हो जाता है। देश में ऐसे कई पुलिस स्‍टेशंस हैं जहां अपराधी जाने से डरते हैं। यह डर पुलिस का नहीं बल्‍िक भूतों का हैं। इस वजह से यहां पुलिसवाले भी अकेले कभी नहीं आते।


2. गोरई पुलिस स्टेशन (मुंबई) :मुंबई में जगह की कमी को देखते हुए एक भूत बंगले में पुलिस स्टेशन खोलना पड़ा है। इस पुलिस स्टेशन के बगल में एक श्मशान घाट है। लोग यहां आने से काफी डरते हैं। यहां 24 घंटे लाइट जलती है। ताकि कोई अनहोनी न हो पाए।4. वाराणसी कोतवाली थाना (वाराणसी) :बनारस की बात आती है तो सबसे पहला नाम शिव जी का आता है। महादेव ने अपने इस नगर की रक्षा की जिम्मेदारी काल भैरव को सौंपी है। ऐसे में वाराणसी कोतवाली थाने में कोई बड़ा अधिकारी इंस्पेक्शन को आता है। तो उसके जीवन में अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है।   5. सिकंदरपुर पुलिस स्टेशन (बलिया) :
इस थाने की खासियत यह है कि यहां का थानेदार अंदर नहीं बल्िक बाहर कुर्सी डालकर बैठता है। इमारत के अंदर बाबा शहीद की मजार है। ऐसे में कोई पुलिसवाला अंदर बैठने की हिम्मत नहीं करता।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari