यह I Love You शब्‍द बेहद कॉमन है लेकिन कम ही लोगों को पता है कि प्‍यार जताने वाला ये शब्‍द काफी खतरनाक है। यह एक बड़ा खतरनाक कंप्‍यूटर वायरस भी है। कंप्‍यूटर सिस्‍टम में इसके आने पर सबकुछ क्रैश हो जाता है। हालांकि इसके साथ ही कुछ और वायरस भी हैं जो सिस्टम को कभी भी क्रैश कर सकते हैं। आइए जानें I Love You और इसके जैसे दूसरे वायरसों के बारे में...


आई लव यू: आई लव यू वाला वायरस साल इमेल से आता है। यह आपके मेल बॉक्स से 50 लोगों को उस मैसेज को भेजता है। जिसके जरिए यह आपके मेल में एक्टिव हुआ था। अब तक यह कई सर्वर, बैंकिंग, पेजर और पेजिंग सर्विस को क्रैश कर चुका है। माई डूम:यह वायरस भी साल 2004 में एक्टिव हुआ था। मेल के जरिए आने वाला यह वायरस “mail transaction failed” जैसे सब्जेक्ट के साथ आता है। यह डाटा क्रैश करता है। स्टोर्म वार्म:स्टोर्म वार्म वायरस भी साल 2006 में आया है। यह लिंक के जरिए से आता है। मेल में आने वाली लिंक पर क्लिक करते ही फोन में इन्स्टॉल हो जाता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra