क्रिकेट में अब तक बहुत तरह के रिकॉर्ड बन चुके हैं। जिसमें आपने हैट्रिक लगाने के भी कई रिकॉर्ड देखें होंगे लेकिन 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड ज्यादा लंबा नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह कारनामा करना इतना आसान नहीं है लेकिन क्रिकेट में कुछ धुरंधर ऐसे हैं जिन्होंने ये भी किया है। जी हां यहां पढ़े इन 5 क्रिकेटर के बारे में जिन्होंने 4 गेंदों में 4 विकेट लिए हैं...
लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने यह कारनामा साल 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में किया गया था। इस मैच में 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45.4 ओवर में 206/5 था। इस दौरान लसिथ मलिंगा ने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर 1 विकेट से मैच जीत लिया था। अल- अमीन हुसैन:बांग्लादेश के अल अमीन हुसैन भी इस सूची का हिस्सा है। इन्होंने भी यह कारनामा साल 2013 में किया था। उस समय हुसैन यूसीबी- बीसीबी इलेवन की ओर से अबाहानी टीम के खिलाफ खेल रहे थे। यह टी20 क्रिकेट में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले आंद्रे रसेल के बाद दूसरे गेंदबाज हैं। उनके चार विकेट में नजमुलहुसैन मिनोन, नईम इस्लाम जूनियार, सुहरावावादि शुवो और नबिल सामाद रहे।
केवान जेम्स: इंग्लैंड के क्रिकेटर केवान जेम्स ने यह रिकॉर्ड 1996 में बनाया था। वह भी तब जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट मैच खेलने के लिए गई थी। इस मैच के दौरान केवान जेम्स ने विक्रम राठौर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, संजय मांजरेकर को अपना शिकार बनाया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Posted By: Shweta Mishra