अक्‍सर लोग फिल्‍मी दुनिया की लाइट कैमरा एक्‍शन और यहां की लग्‍जरीयिस लाइफ के बारे में बातें करते मिल जाते हैं। अधिकांश लोगों को लगता है कि यहां से जुड़े हर इंसान की जिंदगी मस्‍ती और आराम से भरपूर होती है। मुफलिसी और गरीबी का तो यहां से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। आज उदाहरण में कई ऐसे बड़े बॉलीवुड कलाकार हैं जो गुमनामी की जिंदगी जीने को भी मजबूर हुए। आपको यकीन न हो तो यहां पर पढ़ें...


भगवान दादा: बॉलीवुड में अभिनेता और निर्देशक रहे भगवान दादा एक ऐसा नाम है जो कभी नहीं भुलाया जा सकता है। फिल्म अलबेला में इनकी कॉमेडी की आज भी लोग तारीफ करते मिल जाते हैं। कहा जाता है कि हिंदी फिल्मों में डांस की एक विशेष शैली की शुरुआत भी इन्होंने की। एक जमाना ऐसा था जब बड़े-बड़े सितारे इनसे मिलने के लिए लोग लाइन लगाते थे। ये बेहद लग्जरीयस लाइफ जीते थे लेकिन अचानक से इनकी जिंदगी बदल गई। आर्थिक तंगी हावी हो गई। गुजर बसर करने के लिए इन्हें छोटी-मोटी भूमिकाएं करनी पड़ी। अपनों ने भी साथ छोड़ दिया था। जिसके बाद  4 फरवरी, 2002 को 89 साल की उम्र में वह मुफलिसी का जीवन जीते हुए हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। राज किरण:
बॉलीवुड एक्टर राज किरण ने ‘कर्ज’,’अर्थ’ और ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी यादगार फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज किया था। हालांकि बाद में गरीबी और गुमनामी ने अपनी चपेट में ले लिया था। उनके अपनो ने उनका साथ उस वक्त छो़ड़ दिया था जब उन्हें अपनेपन की सख्त जरूरत थी। 2010 में राज किरण से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को चौका दिया। लोगों को मालूम पड़ा कि बीते कई सालों से अमेरिका के अटलांटा स्थित पागल खाने में भर्ती थे। लोग एक इतने बडे स्टार की ऐसी लाइफ को जानकर हैरान थे। वहीं कई बार इनके मौत की भी खबरें आई। हालांकि आज तक उनकी पुष्टि नहीं हुई। ललिता पवार: बॉलीवुड में 1935 के दौर में बिकिनी पहनकर पर्दे पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस ललिता पवार भी इस सूची में शामिल हैं। 1990 में कैंसर का शिकार ललिता इलाज के लिए पुणे में शिफ्ट हो गईं। इन्हें भी जीवन के आखिरी पल उन्हें भी अकेले गुजारना पड़ा था। 24 फरवरी 1998 को जब ललिता पवार की मौत हुई तब वो घर में अकेली थीं। 26 फरवरी 1998 को पति ने इन्हें फोन किया था तो किसी ने नहीं उठाया। परिजनों ने आने के बाद पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि वो दो दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra