देश के पांच महंगे वकील, जिनकी साल भर की फीस से खड़ी हो जाए कंपनी
राम जेठमलानी: आज 93 साल के राम जेठमलानी देश के सबसे बड़े वकीलों में शामिल हैं। इनकी प्रति हियरिंग फीस करीब 20-25 लाख रुपये है। जिससे यह एक बार कोर्ट में खड़े होने पर लाखों रुपये फीस लेते हैं। अब तक राम जेठमलानी ने कई बड़े केस लड़े हैं। जिसमें इंदिरा और राजीव गांधी के हत्यारों की पैरवी से लेकर आसाराम की जमानत वाले मामले शामिल हैं।
देश के 5 महंगे वकीलों में अभिषेक मनु सिंघवी भी हैं। 58 वर्षीय सिंघवी भारत के सबसे युवा अटॉर्नी जनरल माने जाते हैं क्योंकि इस पद पर महज 37 साल में आसीन हो गए गए थे। अंबानी भाइयों के कोर्ट वाले मामले में मुकेश अंबानी की पसंद अभिषेक ही थे। इसके अलावा अब तक कई बड़े मामले ये लड़ चके हैं। इनकी फीस प्रति हियरिंग करीब 6-15 लाख रुपये है।
Business News inextlive from Business News Desk