होली पर रंगने या भीगने के बाद भी खराब नहीं होगा आपका स्मार्टफोन, अगर अपनाएंगे ये 5 टिप्स
1: जिप लॉक पैक में रखने पर भी फोन अगर भीग जाए तो न करें ये काम
अगर आप होली खेलने कहीं जा रहे हैं तो सबसे पहला काम तो यह कीजिए कि अपने फोन को एक जिप लॉक पॉली पैक में रख लीजिए। ये पैकेट आपको किसी भी डिस्पोजल सामान की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा। ऐसा करने के बाद भी अगर फोन पानी से न बच पाए तो आगे दिए टिप्स अपनाएं।अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर या भीग जाए तो उसे स्विचऑफ करने के तुरंत बाद उसमें से बैट्री (अगर रिमूवेबल बैट्री हो), अपना सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड आहिस्ता से बाहर निकाल लें। इसके बाद फोन का पानी सुखाने के लिए उसे पंखे के ठीक नीचे रखें या हेयर ड्रायर से सुखाएं, लेकिन उचित दूरी से ही ऐसा करें। ध्यान रहे फोन को सुखाने के लिए धूप में न रखें।
पानी में कई घंटों तक पड़े रहने वाले फोन को छो़ड़कर होली के रंगभरे पानी में भीगने वाले स्मार्टफोन को हेयर ड्रायर या चावलों में डालकर सुखाने के बाद आमतौर पर फोन फिर से काम करने लगता है। हालांकि कई बार फोन काम तो करने लगता है, लेकिन उसमें हैंग होने या डिस्प्ले से जुड़ी प्रॉब्लम देखने को मिलती हैं। ऐसी कोई भी प्रॉब्लम हो या फिर फोन स्टार्ट ही न हो, तो उसे फोन के सर्विस सेंटर ले जाएं या फिर किसी ट्रेंड फोन मैकेनिक को दिखाएं।
चाइना का एक और कमाल, सिर्फ 1 मिनट में आपकी आवाज की हूबहू नकल कर सकता है Baidu