भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय बल्‍लेबाजों के लिए साल 2017 बेमिसाल रहा। इस साल वनडे में बल्‍लेबाजों ने खूब रन बनाए। रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 2017 में जिन 5 बल्‍लेबाजों ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए उनमें से तीन तो भारतीय हैं।


1. विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम को पिछले कुछ सालों से जिसने लगातार जीत दिलवाई है, वो हैं कप्तान विराट कोहली। इस साल कोहली का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने खूब रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। वनडे की बात करें तो कोहली ने 2017 में 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले।3. उपुल थरंगाश्रीलंका के लिए यह साल भले ही खास नहीं रहा लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा के बल्ले से रन जरूर निकले। थरंगा के नाम 25 मैचों में 48.14 की औसत से 1011 रन दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 2 शतक भी लगाए। 2017 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वह तीसरे नंबर पर हैं।


जीत गए, जीत गए तो खूब चिल्लाया लेकिन 2017 में भारत ने कुल कितने मैच जीते यह तो जान लो5. शिखर धवन

लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन। धवन के बल्ले से भी इस साल जमकर रन बरसे। धवन को 22 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 48.00 की औसत से 960 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले।2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद, जानिए क्या था इनमें खास

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari