ये टॉप 5 मोबाइल Apps रखेंगी महिलाओं की सेफ्टी का पूरा ख्याल
बी सेफ
इसका 'बी सेफ अलार्म' फीचर आपकी लोकेशन और आपके आसपास हो रही चीजों की ऑडियो-वीडियो इनफॉर्मेशन आपके गार्जियन को भेजता है। 'फॉलो मी' फीचर के जरिए आपकी फैमिली या फ्रेंड्स 'जीपीएस' से आपको ट्रैक कर सकते हैं। इसमें मौजूद 'फेक कॉल' एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप फेक कॉल प्रोग्राम कर सकते हैं और किसी अनकम्फर्टेबल सिचुएशन से बहाना बनाकर निकल सकते हैं। 'टाइमर अलार्म' के जरिए आप ऑटो अलार्म सेट कर सकते हैं, जो आपके गार्जियन को आपको ट्रैक करने में मदद करता है। अगर आप टाइमर पूरा होने से पहले इसे चेक नहीं करते तो आपके कॉन्टैक्ट्स को एमरजेंसी 'SOS' मैसेज चला जाएगा।अब कंप्यूटर पर चलाइए अपना स्मार्टफोन, बिग स्क्रीन पर मिलेगा मूवी और गेम्स का अलग ही मजा SOS-स्टे सेफ
यह एप स्टॉकिंग, फिजिकल या सेक्सुअल अब्यूज की कोशिश, रोड एक्सिडेंट और मेडिकल एमरजेंसी होने पर आपके काम आ सकती है। आप अपने फोन पर इस एप को सिर्फ 'पावर' बटन दबाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। यह आपकी फैमिली और फ्रेंड्स को ऑटोमैटिकली एमरजेंसी अलर्ट भेज देती है। इसमें 'जीपीएस' ट्रैकिंग मौजूद है, आप इसमें एमरजेंसी के लिए दो 'एसएमएस' और 'ईमेल' कॉन्टैक्ट्स जोड़ सकते हैं। इसके 'प्रो' वर्जन में आप जितने चाहें उतने फोन नंबर और 'ईमेल' एड्रेस जोड़ सकते हैं।
आ रहा है Google स्मार्ट Reply ऐप, जो व्हाट्सऐप, फेसबुक और Hangouts पर खुद ही भेज देगा आपके दिल से निकला मैसेजशेक 2 सेफ्टीयह एप बिना इंटरनेट के और स्क्रीन लॉक होने पर भी काम करती है। अपना फोन हिलाकर या पावर बटन को चार बार दबाकर आप रजिस्टर्ड नंबर्स पर एमरजेंसी 'एसओएस' मैसेज भेज सकते हैं या कॉल कर सकते हैं। यह एप आपको चोरी, एक्सिडेंट या कोई नैचुरल डिजास्टर 'रिपोर्ट' करने की भी फैसेलिटी देती है।
चाइना का एक और कमाल, सिर्फ 1 मिनट में आपकी आवाज की हूबहू नकल कर सकता है Baidu