Top 5 IPL controversies
1. IPL Vs Media आईपीएल की शुरुआत से ही इसकी कवरेज से जुड़ा विवाद सामने आया. आईपीएल ने मीडिया को मैच की लाइव फुटेज और फोटो लेने से मना कर दिया. जिस वजह से कई बड़े मीडिया ऑर्गनाइजेजशन ने आईपीएल का बायकॉट भी किया. आईपीएल ने अपने इस कदम के पीछे दलील दी थी कि जिस ग्रुप के पास प्रसारण के अधिकार हैं वही लाइव कवरेज के लिए वीडियो या फोटो ले सकता है. बाकी मीडिया ग्रुपों को ग्राउंड में कैमरे से फोटो शूट करना भी अलाऊ नहीं था.
आईपीएल को इसके पहले कमिश्नर ललित मोदी का ही ब्रेन चाइल्ड बताया जाता है. 2010 में बीसीसीआई ने ललित मोदी को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इतना ही नहीं उन्हें आईपीएल और बीसीसीआई से जुड़ी किसी भी प्रोग्राम में आने से रोक दिया गया. ललित मोदी पर करप्शन से जुड़े कई मामले चल रहे थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के को ओनर शाहरूख खान की वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर 5 साल का बैन लगा हुआ है. यह बैन उन पर स्टेडियम के स्टाफ से मिसबिहैव करने पर लगाया गया था. शाहरुख ने कहा था कि स्टेडियम स्टाफ ने उनके साथ गलत व्यहवहार किया था.