पिछले 3 महीनों में ये 5 स्मार्टफोन बने दुनिया के हॉट फेवरेट
Iphone 7
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सेल होने वाले फोन की लिस्ट में पहले नंबर है आईफोन 7। वजह साफ है। पिछले 3 महीनों में वर्ल्ड में 1 करोड़ 69 लाख आईफोन 7 बिके हैं।
दुनिया की लीडिंग एंड्राएड फोन मेकर सैमसंग का गैलेक्सी एस8 हैंडसेट बिक्री के मामले में तीसरे नंबर है। पिछले 3 महीनों के दौरान इस हैंडसेट की बिक्री 1 करोड़ 20 लाख रही है।
Xiaomi Redmi 4A
चाइना की लीडिंग एंड्रॉएड मेकर श्याओमी का रेडमी 4A की बिक्री पिछले 3 महीनों में भले ही 55 लाख रही हो, लेकिन इस फोन और बाकी तमाम हैंडसेट मॉडल्स के दम पर श्याओमी ने पूरी दुनिया के हैंडसेट मार्केट के 6 परसेंट हिस्से पर कब्जा कर लिया है। यही नहीं श्याओमी की पिछले 3 महीने की सेल पहले की तुलना में बाकी सबसे ज्यादा यानि करीब 58 परसेंट रही। source
Technology News inextlive from Technology News Desk