यूं तो पूरी दुनिया खास फीचर्स वाले तमाम नए नए ब्रांड के स्‍मार्टफोन खरीदने में जुटी है लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ 5 स्‍मार्टफोन ऐसे हैं जो पिछले 3 महीनों में बन गए हैं दुनिया के सबसे फेवरेट। इंटर्नेशनल रिसर्च एजेंसी Strategy Analytics की रिसेंट रिपोर्ट में पता चला है सैमसंग से लेकर श्याओमी तक सिर्फ 5 स्‍मार्टफोन सबसे ज्‍यादा बिके हैं। आइए जानें कि कौन से फोन टॉप 5 में शामिल हैं।

Iphone 7
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सेल होने वाले फोन की लिस्ट में पहले नंबर है आईफोन 7। वजह साफ है। पिछले 3 महीनों में वर्ल्ड में 1 करोड़ 69 लाख आईफोन 7 बिके हैं।

 

 

Samsung Galaxy S8
दुनिया की लीडिंग एंड्राएड फोन मेकर सैमसंग का गैलेक्सी एस8 हैंडसेट बिक्री के मामले में तीसरे नंबर है। पिछले 3 महीनों के दौरान इस हैंडसेट की बिक्री 1 करोड़ 20 लाख रही है।

बड़े काम के हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड

 

Xiaomi Redmi 4A
चाइना की लीडिंग एंड्रॉएड मेकर श्याओमी का रेडमी 4A की बिक्री पिछले 3 महीनों में भले ही 55 लाख रही हो, लेकिन इस फोन और बाकी तमाम हैंडसेट मॉडल्स के दम पर श्याओमी ने पूरी दुनिया के हैंडसेट मार्केट के 6 परसेंट हिस्से पर कब्जा कर लिया है। यही नहीं श्याओमी की पिछले 3 महीने की सेल पहले की तुलना में बाकी सबसे ज्यादा यानि करीब 58 परसेंट रही। source

इंस्टाग्राम बन गया और भी मजेदार, दोस्तों यारों को भेजिए झनझनाते वीडियो रिप्लाई

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra