साल 2017 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेमिसाल रहा। इस साल भारत ने जीत के नए रिकॉर्ड बना दिए। वहीं गेंदबाजों ने भी खूब विकेट चटकाए। 2017 में वनडे में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाजों की लिस्‍ट देखें तो उनमें से चार गेंदबाज तो ऐसे हैं जिन्‍होंने जितने कुल मैच नहीं खेले उतने विकेट 2017 में ले लिए।


ये है टॉप 5 लिस्ट1. जसप्रीत बुमराहभारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह ने 2017 में 23 वनडे खेलकर 39 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह को डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है। इस साल उनकी गेंदबाजी में निरंतरता देखने को मिली है, वह सटीक यॉर्कर डालने में माहिर हैं। यही वजह है कि आखिरी ओवरों मे जब बल्लेबाज हाथ खोलना चाहता है, तो बुमराह उन्हें बांध देते हैं। जसप्रीत की इसी कला के चलते उन्हें इस साल लगातार सफलता मिली है। बुमराह ने कुल 31 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं।3. भुवनेश्वर कुमार
अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए 2017 कई मायनों में खास रहा। इस साल उन्होंने न सिर्फ प्रोफेशनल बल्िक निजी जिंदगी में भी नई शुरुआत की। भुवी ने इस साल शादी तो की ही, साथ ही उनका करियर ग्रॉफ भी ऊपर चढ़ा। 2017 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। भुवी ने 24 वनडे खेलकर 28 विकेट चटकाए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भुवनेश्वर के नाम 81 मैचों में 88 विकेट दर्ज हैं।2017 में वनडे में जिन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए, उनमें से 3 भारतीय हैं5. युजवेंद्र चहलकुलदीप के अलावा टॉप 5 लिस्ट में एक और भारतीय स्पिनर शामिल है, नाम है युजवेंद्र चहल। जब से अश्विन-जडेजा की सीमित ओवरों से छुट्टी हुई है, तब से चहल-यादव की जोड़ी ने खूब विकेट चटकाए हैं। इस साल चहल ने 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो चहल ने कुल 17 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 27 विकेट दर्ज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari