Top 5 controversial movies of 2019: 'पानीपत' से लेकर 'कबीर सिंह' तक फिल्में जिन पर हुआ विवाद
कानपुर (फीचर डेस्क)। 2019 की कुछ फिल्में रिलीज से पहले तो कुछ रिलीज के बाद कंट्रोवर्शियल बनी रहीं। चलिए जानते हैं साल की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में...
पानीपत
6 दिसंबर को रिलीज हुई संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सैनन स्टारर फिल्म पानीपत अपने एक सीन और एक डायलॉग के चलते काफी विवादों में रही। दरअसल, फिल्म में राजा सूरजमल से जुड़ा एक किस्सा दिखाया गया जिसपर जाट समुदाय ने आपत्ति जताई। फिल्म में कृति ने सदाशिव राव की वाइफ पार्वतीबाई का किरदार निभाया है। उनके एक डायलॉग को लेकर भी बवाल हुआ, जिसमें वह कहती हैं, 'मैंने सुना है कि जब पेशवा अकेले मुहीम पर जाते हैं तो मस्तानी के साथ वापस लौटते हैं।'
पति पत्नी और वो
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो, जिसे इसी महीने 6 दिसंबर को रिलीज किया गया था, इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही विवादों में आ गई थी। दरअसल, इस ट्रेलर में कार्तिक ने 'मैरिटल रेप' से जुड़ा एक डायलॉग बोला था, जिसके बाद फिल्म को काफी क्रिटिसाइज किया गया। काफी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरने के बाद मेकर्स ने इस डायलॉग में हटाने का फैसला किया।
इंडियाज मोस्ट वांटेड
24 मई को बड़े पर्दे पर आई इंडियाज मोस्ट वांटेड में अर्जुन कपूर ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म के टीजर में अर्जुन ने भगवद गीता और कुरान का रिफ्रेंस देते हुए एक डायलॉग कहा था। टीजर सामने आते ही हर तरफ हंगामा मच गया। विवादों में फंसने के बाद डायरेक्टर राजकुमार ने बताया कि क्योंकि इस डायलॉग से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है इसलिए इसे हटाया जा रहा है।
कबीर सिंह
21 जून को रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में शाहिद ने एक नशेड़ी और वायलेंट आदमी का रोल निभाया था, जिसके बाद उनका किरदार विवादों में आ गया था। जिस तरह इस फिल्म में कियारा के किरदार को बुना गया था, उसको लेकर भी इसके मेकर्स को काफी क्रिटिसिज्म फेस करना पड़ा। बता दें कि यह तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक थी।View this post on Instagram#kabirsingh out in 2 months. 21st June. #waitforit @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga #BhushanKumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @tseries.official @cine1studios @kabirsinghmovieA post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Apr 21, 2019 at 2:33am PDT
जजमेंटल है क्या
कंगना रनौत और राजुकमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर आई थी। इस फिल्म का टाइटल पहले मेंटल है क्या रखा गया था, जिसके बाद फिल्म विवादों में फंस गई। कई लोगों ने आरोप लगाया था कि इस मूवी के टाइटल के जरिए मेंटल प्रॉब्लम फेस कर रहे लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है। बवाल बढ़ता देख बाद में मेकर्स की तरफ से फिल्म का नाम बदलकर जजमेंटल है क्या रख दिया गया।
features@inext.co.in
Year Ender 2019: इस साल बने कई फेमस पुराने गानों के रीमिक्स, मिला लोगों का प्यार