मैदान पर चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ी ऊटपंटांग भी बोल लेते हैं
2. कोलिन ग्रेव्स :
इंग्लैंड के एक बड़े बिजनेसमैन कोलिन ग्रेव्स ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर विवादित बयान दिया था। कोलिन पूरी तरह से अपने देश इंग्लैंड की टीम का सपोर्ट कर रहे थे। इस दौरान एक सीरीज के दौरान कोलिन ने कहा था कि, 'हमारी (इंग्लैंड) की टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ हार जाती है तो उन्हें काफी दुख होगा। क्योंकि कैरेबियाई टीम का साधारण खेलती है'।
4. टोनी ग्रेग :
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान रहे टोनी ग्रेग भी साल 1976 में ऐसा ही कुछ बयान देकर चर्चा में आए थे। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेलनी थी। उससे पहले कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-5 से हारकर आए थे। तब टोनी ग्रेग ने कहा था कि, 'हमारी सीरीज एक तरफा होगी क्योंकि मुझे नहीं लगता कैरेबियंस के अंदर जीतने की काबिलियत है।'
5. एंड्र्यू फ्लिंटॉफ वर्सेज युवराज सिंह :
साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह के बीच काफी बहस हुई थी। दरअसल फ्लिंटॉफ ने युवराज के किसी शॉट पर कमेंट कर दिया। बस फिर क्या था आपने पंजाबी पुत्तर का दिमाग हिल गया। फिर स्टुअर्ट ब्रॉड के अगले ओवर में युवी ने छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ डाले।