कोई भी धंधा तभी सफल होता है जब उसके लिए मुफीद बाजार मिले। आपके पास नए-नए बिजनेस आइडियाज तो हैं लेकिन समय और परिस्थिति अनुकूल नहीं हो तो बिजनेस नहीं जम पाता। बस यही माहौल उपलब्ध करवाते हैं कुछ चुनिंदा देश। इन देशों में बाहर से करोड़पति और अरबपति आते हैं और अच्छा-खासा बिजनेस जमाकर खूब पैसे कमाते हैं। तो आइए जानें कौन से हैं वो देश जो पूंजीपतियों को करते हैं आकर्षित...
2. यूएई :एक तरफ जहां फ्रांस, टर्की जैसे देशों में पूंजीपतियों का पलायन हो रहा है, वहीं यूएई जैसे देश भी हैं जो अपने यहां आने वाले अरबपतियों को काफी सुविधाएं देते हैं। पिछले साल यहां करीब 5000 अरबपती आए और अपना बिजनेस जमाया।4. अमेरिका :दुनिया में ज्यादातर सभी बड़ी-बड़ी कपंनियों का हेड ऑफिस यूएसए में है। अपना देश छोड़कर अरबपति यहां आना पसंद करते हैं। यहां की आर्थिक स्थिति हमेशा स्थिर रहती है। इसके अलावा यहां की लैविशिंग लाईफस्टाईल भी लोगों को आकर्षित करती है। 2016 में करीब 10,000 से ज्यादा विदेशी पूंजीपतियों ने अमेरिका में बिजनेस जमाया।5. ऑस्ट्रेलिया :बिजनेस के लिहाज से सबसे अच्छा देश ऑस्ट्रेलिया है। यहां पर सबसे ज्यादा 11,000 पूंजीपतियों ने पिछले साल शरण ली।
पांच देशों के अरबपति अपने घर में पैसा बनाकर, निवेश करने निकले दूसरे देश
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari