मिलिए इन 5 अरबपति बेटियों से...
रोशनी नाडर
भारत की अरबपति बेटियों में रोशनी नाडर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह दुनिया में मशहूर भारतीय अरबपति शिव नाडर की सुपुत्री हैं। इस समय वह 5 अरब डॉलर की टेक कंपनी HCL ग्रुप की सीईओ हैं। इसके अलावा वह अपने पिता की शिव नाडर फाउंडेशन के एजुकेशन इनिशटिव की भी देख रेख करती हैं।
पिआ सिंह का नाम भी इसी सूची में शामिल हैं। यह रिअल एस्टेट मैग्नेट केपी सिंह की बेटी हैं । पिआ अपने पिता की कंपनी में 4000 लाख की स्टेकहोल्डर होन के साथ ही डीएलएफ एंटरटेनमेंट वेंचर की मुखिया भी हैं। इसके साथ ही वह रिटेल बिजनेस ऑफ दि ग्रुप और डीटी सिनेमा की एमडी भी हैं। यह अपने पिता के साथ काफी अच्छे से काम संभालती हैं।
वनिशा मित्तल
वनिशा मित्तल भी इसी सूची में शामिल हैं। मित्तल स्टील के मालिक यानी की लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल भी काफी मशहूर हैं। वह इस समय इन्वेस्टमेंट बैंकर अमित भाटिया की पत्नी भी हैं। इस समय यह 51 अरब डॉलर मूल्य की कंपनी मित्तल स्टील के बोर्ड में मेंबर हैं।