मार्केट में स्‍मार्टफोन का ट्रेंड बढ़ते ही कंपनियों के बीच कंप्‍टीशन काफी टफ होने लगा है. सभी कंपनियां नए-नए फीचर्स लाकर यूजर्स को लुभाने की कोशिश करती हैं. इसी कड़ी में एक हिस्‍सा है गेमिंग का. अगर आप मोबाइल गेमिंग के दीवाने हैं तो आपके पास ढेरों ऑप्‍शन मार्केट में उपलब्‍ध हैं. तो आइए जानें गेमिंग के लिहाज से कुछ खास स्‍मार्टफोन जिनका बजट भी है आपकी जेब के अनुसार...

(1) Asus Zenfone 4 :-
गेम खेलने के लहाज से यह सबसे सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन है. आसुस कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन Zenfone 4 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर मिलेगा. Zenfone 4 में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 5एमपी का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 1600mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 5,399 रुपये है.
(2) Asus Zenfone 5 :-
गेम खेलने के आसुस का एक और स्मार्टफोन Zenfone 5 मार्केट में उपलब्ध है. आसुस कंपनी के इस स्मार्टफोन Zenfone 5 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर मिलेगा और SGX544MP2 GPU मिलेगा. Zenfone 5 में आपको 2जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8 और 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2100mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

(3) Moto G :-

मोटोरोला कंपनी का यह सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है. वहीं गेम खेलने के लिए भी यह बेहतरीन है. कंपनी के इस स्मार्टफोन Moto G में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा और Adreno 305 GPU मिलेगा. Moto G में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8 और 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2070mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 12,999 रुपये है.
(4) HTC Desire 616 :-
एचटीसी कंपनी भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है. एचटीसी का Desire 616 स्मार्टफोन गेम खेलने वालों के लिए काफी अच्छा है. कंपनी के इस स्मार्टफोन Desire 616 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. Desire 616 में आपको 1जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 4जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2000mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 15,000 रुपये है.
(5) XOLO Play 6X-1000 :-
जोलो कंपनी का Play 6X-1000 स्मार्टफोन गेम खेलने वालों के लिए काफी अच्छा है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है, इसका प्रोसेसर. इसमें आपको 1.5GHz का हेक्सा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. Play 6X-1000 में आपको 2जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. साथ ही इसमें आपको 2100mAH की बैटरी मिलेगी. इसकी कीमत 11,300 रुपये है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari