अपने स्मार्टफोन में रखिये ये ऐप और कहीं से भी ऑपरेट कीजिए अपना डेस्कटॉप या लैपटॉप
1- PC Remote
यह स्मार्टफोन ऐप आपको यह सुविधा देती है, कि आप अपने एंड्रॉयड फोन से अपने Windows कंप्यूटर को पूरी तरह से ऑपरेट कर सकें। इसके द्वारा आप Windows XP, 7, 8 और 10 वर्जन वाले PC को अपने मोबाइल फोन से ऑपरेट कर सकते हैं, इस इसके लिए आपको कॉमन ब्लूटूथ या वाई-फाई की जरूरत होगी। अपने एंड्राएड फोन में PC Remote ऐप डालकर और डेस्कटॉप पर यही सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके अपने कंप्यूटर को फोन से ऑपरेट कर सकते हैं। PC रिमोट ऐप बहुत ही आसान है और इसमें बहुत सारी फीचर्स मौजूद हैं। इस ऐप द्वारा आप दूर रखे अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर के माउस और कीबोर्ड को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रियल टाइम में अपने फोन पर देखते हुए उसे कंट्रोल भी कर सकते हैं। इस ऐप में एक और शानदार फीचर यह है कि आप अपने कंप्यूटर में मौजूद किसी वीडियो या HD मूवी को प्ले करके उसे अपने फोन पर मजे से देख सकते हैं। यानि कि आपको उस हैवी डाटा वाली मूवी को अपने फोन पर ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप में मौजूद इनबिल्ट FTP सर्वर द्वारा आप अपने कंप्यूटर को दूर बैठकर पूरी तरह से चला सकते हैं और फाइल ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
यह ऐप Play Store की बहुत पॉपुलर ऐप है जिसका यूज करते हुए आप ब्लूटूथ या वाई-फाई द्वारा अपने पीसी को अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। यूनिफाइड रिमोट ऐप यूज करके आप अपने विंडोज, लाइनेक्स कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं। अगर आपका कंप्यूटर स्लीपिंग मोड में चला गया है तो आप उसे अपने फोन से एक्टिव कर सकते हैं। इसके द्वारा आप कंप्यूटर की फाइल्स और स्क्रीन डिस्प्ले को एक्सेस करते हुए मीडिया प्लेयर द्वारा अपने फोन पर कंप्यूटर के वीडियो देख सकते हैं। यूनिफाइड रिमोट ऐप के पेड वर्जन में कई और भी शानदार सुविधाएं मौजूद हैं। जैसे कि फ्लोटिंग रिमोट फीचर जिसके द्वारा आप फोन में कई और ऐप यूज करते हुए भी अपने कंप्यूटर को देख और कंट्रोल कर सकते हैं। यही नहीं Voice कमांड देकर भी आप अपने कंप्यूटर पर कई तरह की एक्टीविटी कर सकते हैं।