अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से बोर हो गए हैं और आईओएस डिवाइस लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ स्‍पेशल एंड्रॉयड एप्‍स के बारें में जानना चाहिए. यह एप्‍स आपके एंड्रॉयड फोन को आईफोन से बेहतर बना सकती हैं. आइए जानें इन एप्‍स के बारे में...


डूडल लांचरआपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मेसेजेज के लिए यूजूअल मेसेज एप के साथ हैंगआउट और ट्रूकॉलर जैसी एप्स है जो आपके फोन के ऑनलाइन इंटरेक्शंस को स्ट्रीमलाइन करती हैं. परंतु इस एप से आप अपने फोन के एसएमएस मेसेजेज को भी एक ही एप में चेक कर पाएंगे. आईफोन में मेसेजेज के लिए ऑफिशियल एप है और कोई भी एप इस एप की तरह हाईक्वालिटी यूआई नही दे सकती. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.वेदर अडंरग्राउंड अगर आप अपने फोन में एपलॉकर लगाना चाहते हैं और फोन की यूआई का लुक भी खराब नही करना चाहते हैं तो यह एप आपको हेल्प कर सकती है. इस एप से आप सर्टेन एप्स को लॉक कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.पायरेट बे ब्राउजर
इस एप से आप पायरेट बे से अपने फोन में गाने और मूवीज डाउनलोड कर सकते हैं. पायरेट बे यानी ऐसी साइट्स जो फ्री में गाने और मूवीज जैसे डिजिटल कंटेंट को डाउनलोड करने की फेसिलिटी देती हैं. इस एप से आप अपने फोन में बिट टोरंट एप में मूवीज को डाउनलोडिंग पर लगा सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड करें.

Posted By: Satyendra Kumar Singh