अगस्त से दिसम्बर 2023 तक रिलीज होंगी ये टॉप 10 थ्रिलर फिल्में, अपनी वॉच लिस्ट में जरूर करें शामिल
कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। Top 10 Thriller Movies in 2023: फिल्म इंडस्ट्रीज में न जाने कितनी फिल्में रिलीज होती हैं। जिसमें एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, रोमांटिक और सस्पेंस फिल्में शामिल हैं, पर ज्यादातर मूवी लव स्टोरी या फिर कॉमेडी पर होती हैं। टाइम के साथ साथ लोगों के टेस्ट बदलते हैं यह सामान्य बात है। ऐसे में अगर आप भी लव स्टोरी और कॉमेडी मूवीज से बोर हो चुके हैं, और कुछ नयी थ्रिलर से भरी मूवी की तलाश में हैं, तो यहां पर पैसा वसूल इन थ्रिलर फिल्मों के बारे में जानिए, जो आप भी अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
टॉक टू मी- टॉक टू मी एक हॉलीवुड थ्रिलर मूवी है, जो 4 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी। मूवी में सोफी वाइल्ड, जो वर्ड और एलेक्जेंड्रा जेन्सेन मुख्य भूमिका में नजर आएगे।अकेली- प्यार का पंचनामा से हुई फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इस मूवी में सिंपल लड़की का रोल प्ले करते दिखेंगी, जो बंदूक और खौफ की खूंखार दुनिया में अकेली फंस गई हैं। जहां खौफ के अलावा कुछ नहीं और वह काफी घबराई हुई हैं। इस क्राइम की अंधेरी दुनिया वो कैसे बाहर निकलती हैं, उसके लिए आपको थियेटर जाना होगा। थियेटर में यह मूवी 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है
जवान- मूवी जवान में शाहरुख़ खान का डबल रोल है, जहां एक रोल उनका विलेन है और दूसरा हीरो के रुप में। शाहरुख का पट्टी बंधा हुआ टकला वाला किरदार विलेन है और पुलिसमैन वाला किरदार हीरो का है। कमाल की बात ये है कि उनके एसआरके दोनों किरदार में एक में बेटे का रोल वहीं दूसरे में पिता का रोल निभाएगें। इस थ्रिलर मूवी की स्टोरी में हीरो और विलेन दोनों एक ही इंसान है। और दोनों ही आपस में टकराते दिखेंगे। ये मूवी आप 7 सितम्बर को अपने नजदीकी सिनेमा घरों में देख सकेंगे।
द इक्वालाइजर- द इक्वलाइजर हॉलीवुड मूवी एक पॉपुलर एक्शन सीरीज की तीसरी फिल्म हैं। इसके सेकेंड सीक्वेल को काफी पसंद किया गया, जिसके बाद उनके फैंस को इसके थर्ड सीक्वेल का बेसब्री से इंतजार है। मूवी में डेनजेल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं रॉबर्ट मक्कल अपने दोस्तों के साथ इटली में हैप्पी लाईफ जी रहे होते हैं, पर जैसे ही उनकी जिंदगी में मफिया की एंट्री होती है और उन सब की जिंदगी खतरे में पड़ती है, तो डेनजेल अपने पुराने तरीकों पर वापस आ जाते हैं। यह मूवी सितम्बर के फर्स्ट वीक में रिलीज होगी।द नन 2- यह फिल्म 2018 में आयी 'द नन&य का सीक्वल है। नन एक तरह से कॉन्ज्युरिंग का स्पिन ऑफ है क्योंकि ये कॉन्ज्युरिंग की कहानी का एक किरदार है। इस मूवी की कहानी 1956 के दौर की है। इस मूवी की स्टोरी काफी थ्रिलिंग है जिसमे सिस्टर आइरीन (ताइसा फार्मिगा) के किरदार को एक बार फिर सामने लाया गया है जो शैतानी ताकतों से लड़ते हुए नजर आएगी। मूवी में ज्यादातर सीन रात के हैं, जिनमें अंधेरे और शैडो का इस्तेमाल किया गया है। जिसको देखने के बाद आप दहशत में आ जाएगें। यह मूवी सितम्बर के सेकेंड वीक में रिलीज होगी।
गणपत- बालीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गणपत' का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी की स्टोरी में टाइगर श्रॉफ फिल्म गणपत में अपने पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे। ये मूवी आप 20 अक्टूबर को देख पाएंगे। तेजस- कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म तेजस 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में स्टोरी एक एयरफोर्स पायलट तेजस गिल पर बेस्ड है। मूवी में वो कुछ ऐसा करेंगी, जिसे देखकर आपको भी प्राउड फील होगा।टाईगर 3- यह मूवी सलमान खान की फिल्म टाइगर का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर कैटरीना नज़र आयेंगी। सलमान फिल्म में रॉ एजेंट 'अविनाश राठौड़ को रोल प्ले कर रहे हैं। जिनका कोड नेम 'टाइगर' है। जबकि कटरीना आईएसआई की एजेंट जोया के रोल में हैं। मूवी में दोनों पति-पत्नी हैं। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में हैं। यह दिलचस्प है, क्योंकि इमरान हाशमी इससे पहले किसी फिल्म में ऐसे रोल में नजर नहीं आए हैं।
फैंस इस मूवी को नवंबर के सेकंड वीक में देख सकेंगे।
मैरी क्रिसमस- कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार श्रीराम राघवन की फेस्टिव थ्रिलर, जिसका नाम मैरी क्रिसमस है, एक साथ नजर आने वाले हैं। मूवी की स्टोरी को रिवील नही किया गया है, पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने ये मूवी दिसंबर मंथ के क्रिसमस में रिलीज होने की उम्मीद है।