साल 2019 का आज अाखिरी दिन है। इस साल टेस्ट में कई खिलाड़ियों ने रिकाॅर्ड बनाए मगर किन दस बल्लेबाजों ने क्रीज पर सबसे ज्यादा घंटे बिताए यह देखना दिलचस्प होगा। आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल..
कानपुर। टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से ये साल काफी महत्वपूर्ण रहा। साल 2019 में आईसीसी ने जहां टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की, वहीं इसमें शामिल टीमों ने जी-जान से मैच खेला। इस दौरान कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे जो क्रीज पर ऐसे जमे कि उन्हें आउट करना मुश्किल हो गया। तो आइए मिलते हैं इस साल के उन 10 बल्लेबाजों से जिन्होंने क्रीज पर बिताए सबसे ज्यादा घंटे...रोरी बर्न्सइस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा देर तक क्रीज पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज रोरी बर्न्स है। इंग्लैंड के इस बैट्समैन ने साल 2019 में कुल 2898 मिनट यानी करीब 48 घंटे क्रीज पर बैटिंग की। 29 साल के बाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने इस साल कुल 12 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 33.63 की औसत से 740 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है।
मार्नस लाबुछाने
इस लिस्ट में दूसरा नाम मार्नस लाबुछाने का है। लाबुछाने ने इस साल टेस्ट में कुल 46 घंटे बैटिंग की। क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में लबुछाने हाईएस्ट स्कोरर बने। इस साल इस राइड हैंड बैट्समैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट खेले जिसमें 67.81 की औसत से 1085 रन बनाए। इसमें तीन शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं।
जो रूटइंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने भी इस साल 46 घंटे बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के 28 साल के बल्लेबाज जो रूट इस साल टाॅप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रूट ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें 37.85 की औसत से 795 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल टेस्ट में कुल 2682 मिनट बल्लेबाजी की। यानी कि स्मिथ ने 44 घंटे क्रीज पर बिताए। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने इस साल कुल 8 टेस्ट खेले जिसमें 79.83 की औसत से 958 रन बनाए। इसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल है।
जो डेनली
इंग्लिश बल्लेबाज जो डेनली इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा समय क्रीज पर बिताने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज डेनली ने 11 मैच खेलकर 31.00 की औसत ये 651 रन बनाए। इस दौरान डेनली ने 2372 मिनट यानी 39 घंटे क्रीज पर बिताए। बता दें इस साल डेनली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला मगर छह अर्धशतक जरूर अपने नाम कर गए।
बेन स्टोक्सइंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस साल टेस्ट में 2153 मिनट यानी 35 घंटे बल्लेबाजी की। साल 2019 में स्टोक्स ने कुल 11 टेस्ट खेले जिसमें 48.25 की औसत से 772 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
ट्रेविस हेडऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। हेड ने 2019 में टेस्ट में कुल 30 घंटे बैटिंग की। 25 साल के युवा बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने साल 2019 में कुल 11 टेस्ट खेले हैं जिसमें 51.00 की औसत से 714 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं।
जाॅन वाल्टिंगन्यूजीलैंड के 34 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅन वाॅल्टिंग ने इस साल टेस्ट में 28 घंटे क्रीज पर बिताए। इस दौरान वाॅल्टिंग ने आठ मैच खेले जिसमें 55.90 की औसत से 559 रन बनाए। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। यही नहीं इस साल वाॅल्टिंग के बल्ले से दोहरा शतक भी निकला।
डेविड वाॅर्नरऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस साल टेस्ट में 1658 मिनट यानी करीब 27 घंटे बल्लेबाजी की। वार्नर ने इस साल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें 49.07 की औसत से 687 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
जोस बटलरइंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 2019 में टेस्ट में कुल 10 मैच खेले जिसमें 25.10 की औसत से 502 रन बनाए। इस दौरान बटलर ने करीब 26 घंटे बल्लेबाजी की।
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari