भारत में पिछले कई महीनों से नागरिकों को बैन शब्द सुनने की आदत बन गई है। बीफ बैन को लेकर शुरु हुआ यह सिलसिला शराब बैन और नोट बैन तक पहुंच गया। वैसे आपको बता दें कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां अजीबोगरीब चीजों को लेकर बैन लगा है। कहीं कपड़े पहनने को लेकर तो कहीं सोने को लेकर....आइए पढ़ें पूरी खबर...
2. च्युइंगम चबाना बैन :आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिंगापुर में साल 1992 से च्युइंगम पर बैन है। यहां लोग सिर्फ दवाई के तौर पर च्युइंगम खा सकते हैं वो भी डॉक्टर की परामर्श से।4. शोर करने वाले जूते-चप्पल बैन :अब भला चलते समय जूते-चप्पल से आवाज न निकले, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन इटली के कैपरी में रहना है तो शोर करने वाले जूते-चप्पल नहीं पहन सकते। मतलब यहां पर ऐसे जूते बैन है।6. गाली देना है बैन :इंसान कभी-कभार गुस्से में सामने वाले को उल्टा-सीधा कह देता है। लेकिन ऐसा हर जगह नहीं है। अल्बर्टा के एक शहर में कोई किसी पर चिल्लाना तो दूर, गाली भी नहीं दे सकता।
8. लड़कियों से नजरें मिलाने पर पाबंदी :अमेरिकी राज्य आयोवा में आप लड़कियों की तरफ पलकें नहीं झपका सकते। यानी कि पब्लिकली आपने किसी लड़की के साथ नैन-मटक्का किया तो जुर्माना लग सकता है।10. लड़कों की चोटी पर बैन :ईरान में लड़कों के चोटी रखने पर बैन लगा है।
Weird News
inextlive from
Odd News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari