दुनिया की 10 जगहें जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है
Cherrapunji:सतंरो की भूमि के नाम से मशहूर चेरापूंजी सबसे ज्यादा बारिश होने वाली जगहों में टॉप पर है।चेरापूंजी, मेघाय, भारत-खासी हिल्स से लगभग 10 मील दूर स्थित है। यहां पूरे साल बारिश होती है। यहां पर बारिश का सालाना रिकार्ड 498 इंच हैं। चेरापूंजी को वहां पर क्षेत्रीय भाषा में लोग सोहरा नाम से भी पुकारते हैं। भारी बारिश की वजह से चेरापूंजी के जंगल हमेशा हरे भरे होते हैं। यहां पर दूर दूर से पर्यटक पूरे साल आते हैं। ऊंचाई से गिरते पानी के फव्वारे, कुहासे के समान मेघों को देखने में बड़ा अच्छा लगता है। भारी बारिश की वजह से यह गिनीज रिकॉड में भी दुनिया के सबसे ज्यादा नमी वाले स्थान के रूप में दर्ज हो चुका है। भारत सरकार ने यहां पर आने वाले पयटकों के लिए कई सारे रिसोर्ट और स्पॉट बनवाए हैं।
सयुंक्त राज्य अमेरिका स्िथत Waialeale में भी भारी बारिश होती है। यहां पर सलाना बारिश का औसत 451 इंच दर्ज हुआ है। अमेरिका स्िथत यह प्लेस भी काफी हरा भरा रहता है। यहां पर भी कई सारी खूबसूरत झीलें और पहाड़ हैं। इसे दुनिया का भारी बारिश वाला तीसरा स्थान दिया गया है।
हरियाली की घाटी के नाम से जाने वाले कोलंबिया के पास स्िथत Quibdo भी बारिश के मामले में अव्वल दर्जे पर है। यहां पर हर साल करीब 353.9 इंच बारिश होती है। यहां पर बारिश की वजह से ही कोलंबिया पूरे साल हरा भरा रहता है। यह दुनिया का पांचवा भारी बारिश वाला स्थान है।
Hindi News from World News Desk