Lockdown 2.0: में घर पर रह कर शाहरुख खान की इन टॉप 10 फिल्मों का लीजिए मजा
कानपुर। इन दिनों लॉकडाउन का सेकेंड फेज चल रहा है और सभी लोग कोरोना वायरस के इन्फैक्शन से बचने के लिए अपने घरों में रह रहे हैं। ऐसे में काफी लोग अपने फेवरे स्टार्स और उनकी मूवीज को भी मिस कर रहे होंगे। शाहरुख खान ऐसे ही पसंदीदा एक्टर हैं जिनकी फिल्म हर कोई देखना चाहता है। जाहिर है कि ना नई फिल्में रिलीज हो रही हैं औऱ नाङीं आप घर के बाहर सिनेमाहॉल में जा सकते हैं। इसीलिए ओटीटी प्लेटफार्म आपके चहेते सितारों की क्लीसिक फिल्में घर बैठे देकने के लिए लेकर आयें हैं। इस लिस्ट आज हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के इस सुपर सितारे की वो टॉप टेन फिल्में जो आप बार बार देखना पसंद करते हैं और उन्हें कहां देख सकते हैं।
1- दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (अमेजन प्राइम वीडियो)शाहरुख की ये ऑल टाइम हिट मूवी शायद ही किसी मूवी लवर को ना पसंद होगी। काजोल के साथ उनकी इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो किसी और फिल्म के लिए बनाना मुश्किल होगा। ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक लगातार मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाहॉल में लगी हुई है, लॉकडाउन के सब कुछ बंद होने से पहले तक हर दिन फिल्म का एक शो यहां रोज आज भी चलता है। फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था और ये आदित्य चोपड़ा की डायरेक्शनल डेब्यु मूवी थी। फिल्म में सिमरन (काजोल) और राज (शाहरुख) की प्रेम कहानी हर किसी की जुबान पर है। DDLJ में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, परमजीत सिंह, मंदिरा बेदी और फरीदा जलाल के किरदार भी काफी पसंद किए गए थे।
2- कभी हां कभी ना (नेटफ्लिक्स)
इस कल्ट क्लासिक ने शाहरुख को बेस्ट एक्टर के लिए अपना तीसरा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का मौका दिया। सुनील (शाहरुख) और एना (सुचित्रा कृष्णमूर्ति) की लव स्टोरी में क्रिस (दीपक तिजोरी) का ट्रायंगल है पर ट्विस्ट ये है कि तीसरी कोण खुद एसआरके हैं क्योंकि प्रेम कहानी तो दीपक और सुचित्रा की है। अपने इमोशंस को दो दोस्तों की खुशी के लिए छोड़ कर फिल्म में शाहरुख एक आम आदमी से एक स्पेशल शख्स बन जाते हैं बिना रियलाइज हुए कि उन्होंने कितना खूबसूरत काम कर दिखाया है।3- दिल तो पागल है (अमेजन प्राइम वीडियो)
शाहरुख, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की इस फिल्म में अक्षय कुमार की स्पेशल अपीयरेंस थी। प्यार में मैच्योरिटी, या मैच्योर प्यार, या फिर यूं कहें कि प्यार में दोस्ती या दोस्ती में प्यार, इस कन्फ्यूज इक्वेशन पर बनी ये मजेदार इमोशनल फिल्म थी। ये फिल्म एक डांस म्यूजिकल बेस पर बनी थी इसी लिए इसके गाने और माधुरी और करिश्मा की डांसिंग ने सबको दिवाना बना दिया और फिल्म सुपरहिट रही।
4- दिल से (नेटफ्लिक्स)
टौरेरिज्म और लव के डैडली कांबिनेशन से बनी ये फिल्म काफी बोल्ड भी थी। फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था और शाहरुख के साथ, मनीषा कोईराला और प्रीति जिंटा ने लीड रोल प्ले किए थे। मनीषा ने इसमें एक मिस्टीरियस करेक्टर निभाया जो एक सफर के दौरान जर्नलिस्ट बने शाहरुख से मिलती है और बाद में उसकी जिंदगी में प्रीति आती है। ये फिल्म कंपोजर ए आर रहमान के कंपोज किए गए खूबसूरत सॉन्ग्स के लिए भी याद की जाती है।5- कुछ कुछ होता है (अमेजन प्राइम वीडियो)
फिल्म मेकर करण जौहर के डायरोक्टोरियल डेब्यु वाली ये फिल्म आज भी लोगों के जहन में ताजा है। कुछ कुछ होता है राहुल तुम नहीं समझोगे डॉयलॉग बड़ा फेमस हुआ था और आज तक लोग सबको याद है। फिल्म में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी और काजोल ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में भी राहुल, अंजलि (काजोल) और टीना (रानी ) के बीच क लव ट्रायंगल दिखाया गया था पर वो कुछ अलग स्टाइल में था।
6- मैं हूं ना (नेटफ्लिक्स)
ये फिल्म कोरियोग्राफर टर्न डायरेक्टर फरहा खान की बतौर निर्देशक पहली मूवी थी। फिल्म में शाहरुख एक नाजायज बेटे के किरदार में थे जो अपने फादर नसीरुद्दीन शाह की असली फेमिली किरन खेर और जायद खान के पास फादर की लास्ट विश पूरी करने के लिए जाते हैं और हर मुश्किल में उसकी हेल्प करते हैं। फिल्म में एक पैट्रियाटिक फ्लेवर भी दिया गया है।7- मोहब्बतें(अमेजन प्राइम वीडियो)
लव स्टोरी होते हुए भी शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के डैडली कांबिनेशन वाली ये फिल्म सुपरहिट तो थी ही एक अलग फ्लेवर भी ले कर आयी थी। फिल्म के गाने, एक अलग किस्म का स्कूल सब लार्जर दैन लाइफ होते हुए भी लोगों को बेहद पसंद आया था। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, शमिता शेट्टी, प्रिति झिंगयानी, किम शर्मा, उदय चोपड़ा, जिम्मी शेरगिल, और जुगल होसराज ने भी खास किरदार प्ले किए थे। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को डायरेक्ट किया था।8-स्वदेश (नेटफ्लिक्स)
इस फिल्म में शाहरुख का एकदम अलग फेस नजर आया था। एक मैच्योर नासा इंजिनियर के अपने देश अपने गांव लौट कर उनके लिए कुछ करने का कमियमेंट और डैडिकेशन फिल्म की खासियत था और इसे शाहरुख ने जिस खूबी से निभाया वो तारीफ के काबिल है। फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया था।
9- वीर-जारा (अमेजन प्राइम वीडियो)
इंडिया और पाकिस्तान के बीच से गुजरती शाहरुख यानि फौजी वीर प्रताप सिंह और प्रीति जिंटा यानि जारा की लव स्टोरी सबको अपने दिल के बेहद करीब महसूस हुई थी। फिल्म में एक कपल हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन का भी था। फिल्म में रानी मुखर्जी ने भी एक इंपोर्टेट स्पेशल करेक्टर निभाया है।10- चक दे इंडिया
शाहरुख की ये शायद अकेली स्पोर्टस ड्रामा मूवी है जो जितनी बार भी देखी जाए आपके अंदर जोश भर देती है। ये भी कह सकते हैं कि स्पोर्टस पर हिट फिल्म बन सकती है ये ट्रेंड इसी फिल्म से शुरू हुआ था। फिल्म का म्यूजिक भी सुपर हिट रहा था। वोमेन हॉकी टीम के कोच के किरदार में शाहरुख की एक्टिंग जबरदस्त थी।