ऐसा माना जाता है कि जीवन का अस्तित्व पृथ्वी तक ही सीमित नहीं हैं। पृथ्‍वी के पर भी एक ब्रम्‍हांड मौजूद है जहां अन्‍य ग्रहों में भी जीवन का अस्तित्‍व देखा गया है। वैज्ञानिक भी ऐसा मानने लगे हैं कि पृथ्वी के अलावा भी दूसरे ग्रहों पर जीवन है। कई बार अन्‍य ग्रहों पर भी एलियंस के मिलने के संकेत मिले हैं। अभी तक कोई भी इसके साक्ष्‍य नहीं जुटा पाया है। एलियंस समय समय पर अपने मौजूद होने का संकेत देते रहते हैं। हम आप को 10 ऐसी तस्‍वीरें दिखा रहे हैं जिनमें एलियंस के होने की संभावना जताई गई है।


2- ओरेगोन के केव जंक्शन में सन 1927 को ये फोटो ली गई थी। इस फोटो पर विवाद है कि इसे एक दमकल कर्मचारी ने सन 1926 में खींचा या फिर 1927 में इस पर विवाद जारी है।4- ओहियो के सेंट पेरिस में मिड डे के नजदीक जॉर्ज सुट्टन ने मई 1932 यह तस्वीर खींची थी। तस्वीर में व्यक्ति के पीछे अपरिचित चमकती चीज दिख रही है। तस्वीर के मालिक ने बताया था कि उस समय कोई स्ट्रीट लाइट नहीं होती थी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि ये उड़नतस्तरी है।


6- स्कॉटलैंड में ये तस्वीर 1947 को ली गई थी। उड़ते जहाज की ये तस्वीर स्कॉटलैंड के बाहरी हेब्रिड्स में खींची गई। इस तस्वीर में दिख रहे एयरक्राफ्ट की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। दो तल के विमान वाली इस तस्वीर की वास्तविकता आजतक कोई नहीं समझ पाया है।

8- सन 1952 में वाशिंगटन डीसी में ली गई इस तस्वीर से अमेरिका में एएफओ को लेकर नई बहस शुरु हो गई थी। ऐसी उड़नतस्तरियां व्हाइट हाउस के साथ पेंटागन के ऊपर भी देखी गई थी। सरकारी एजेंसियों को शुरु में लगा कि ये किसी विदेशी दुश्मन के लड़ाकू विमान हैं। काफी लंबी जांच के बाद इसे यूएफओ माना गया। ये उड़नतस्तरियां 19 जुलाई 1952 को वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट और एंड्र्यू एयरफोर्स बेस के रडार पर भी देखी गई थी।10- मूनसॉकेट में सन 1967 में खींची गई ये तस्वीर उड़नतस्तरी के मौजूद होने का संकेत देती है। इसे यूएफओ माना जा रहा है। पहले तो इस तस्वीर को फर्जी माना गया पर बाद में पता चला कि एक दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति दूसरे ग्रह के प्राणियों के संपर्क में है। जिसने टेलीफोन से उनतक संकेत भेजे थे।

Posted By: Prabha Punj Mishra