भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एक अगस्त को एजबस्टन में होगा। आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज कौन हैं...


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है। भारत को चार दिनों बाद मेजबान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीरीज किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी। वनडे सीरीज हारने के बाद विराट को अब टेस्ट में बेस्ट होने के लिए जी-जान से जुटना होगा। खैर भारत बनाम इंग्लैंड का टेस्ट इतिहास काफी पुराना है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, अंग्रेजों के खिलाफ जिन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए वे सभी रिटायर हो चुके। 1. सचिन तेंदुलकर


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2012 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम हैं। सचिन ने दो दशक से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, जिसमें 32 टेस्ट मैच अंग्रेजों के खिलाफ खेले। इसमें सचिन ने 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं।2. सुनील गावस्कर

इस लिस्ट में दूसरा नाम लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का आता है। गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1986 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। मगर रिटायरमेंट से पहले उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 38 मैच खेले थे जिसमें 38.20 की औसत से 2483 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक निकले।3. राहुल द्रविड़भारत की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का भी इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है। द्रविड़ का औसत तो सचिन से भी ज्यादा है। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज रहे द्रविड़ ने अंग्रेजों के विरुद्ध 60.93 की औसत से 21 मैचों में 1950 रन बनाए। इसमें 7 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। 4. गुंडप्पा विश्वनाथभारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। विश्वनाथ ने 30 मैचों में 37.60 की औसत से 1880 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 12 अर्धशतक निकले। 5. दिलीप वेंगसरकरक्रिकेट के मैदान में 'कर्नल' नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की है। वेंगसरकर ने 1990 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 26 मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.94 की औसत से 1589 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।6. कपिल देव

1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी पीछे नहीं हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले कपिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41.06 की औसत से 1355 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक निकले।7. मोहम्मद अजहरुद्दीनपूर्व भारतीय कप्तान मो अजहरुद्दीन को कलाई का जादूगर कहा जाता था। अजहर ने भी अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट में खूब रन बनाए। उन्होंने 15 मैच खेलकर 1278 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनका औसत 58.09 का रहा। इसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।8. विजय मांजरेकरपूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय मांजरेकर का भी इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। मांजरेकर ने 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 43.74 की औसत से 1181 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।9. एमएस धोनी
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार पूर्व टेस्ट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके माही ने अंग्रेजों के विरुद्ध 21 टेस्ट मैचों में 33.05 की औसत से 1157 रन बनाए। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर 12 हॉफसेंचुरी उनके बल्ले से जरूर निकली।10. फारुख इंजीनियरभारत के पूर्व खिलाड़ी फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत से 1113 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले।इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस भारतीय क्रिकेटर ने अंतिम सांस में भी पूछा था, क्या है स्कोरइस इंग्लिश गेंदबाज के सामने बार-बार घुटने टेक देते हैं कोहली, अबकी बार कैसे करेंगे सामना

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari