इंडिया के 10 सबसे खूबसूरत स्कूल जो किसी राजमहल से नहीं हैं कम!
St. Joseph’s College, Nainital: उत्तराखंड के खूबसूरत शहर नैनीताल में मौजूद इस स्कूल की इमारत और आसपास का नजारा बेहद शानदार है। साल 1869 में बने इस स्कूल में एक समृद्ध लाइब्रेरी और एडवांस्ड कंप्यूटर लैब मौजूद है।
Montfort School, Yercaud: तमिलनाडु के येर्कुड में 1917 मे बना मॉंटफोर्ट स्कूल चारो ओर से प्रकृति की असीम सुंदरता से घिरा हुआ है। यहीं वजह है कि दूर दराज से आने वालों के लिए यह किसी टूरिस्ट प्लेस से कम भी नहीं है।
Daly College, Indore: देश में एलीट क्लास स्कूल्स में गिना जाने वाला डैले कॉलेज साल 1870 में स्थापित हुआ था। अलग तरह के प्राचीन आर्किटेक्चर पर बने इस स्कूल में स्पोटर्स एक्टीविटीज की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं।
SGVP School,Ahmedabad: राजसी पैलेस से दिखने वाले इस स्कूल में स्टूडेंट्स को बेस्ट कंप्यूटर और मल्टीमीडिया एक्टीविटीज को सीखने और इंज्वाय करने का मौका मिलता है। यहां स्टूडेंट्स को स्टार होटल जैसी लिविंग सर्विसेज मिलती हैं।
Wynberg-Allen School, Mussoorie: मसूरी की पहाड़ियों में स्िथत यह स्कूल 35 एकड़ जगह में शानदार तरीके से बना है। यहां पर स्टूडेंट्स के लिए रुटीन सुविधाओं के अलावा स्केटिंग रिंग और फुली इक्यूप्ड जिम भी मौजूद है।