Top 10 Pakistan Search google Trends: जानें पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा क्या किया गया सर्च
कानपुर। पाकिस्तान में इस साल क्रिकेट का क्रेज सबसे अधिक रहा है। दरअसल, गूगल ने यह साल 2019 खत्म होने से पहले अपनी सालाना सर्च रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में 2019 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों के बारे में जानकारी दी गई है। तो आइये, पाकिस्तान के टॉप 10 सर्चों के बारें में जानें...10. श्रीलंका बनाम पाकिस्तानइस साल अक्टूबर में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कई मैच खेले गए। पाकिस्तान के कई लोग गूगल पर इन मैचों को लेकर खूब सर्च किए। इसके सर्च का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान गूगल ट्रेंड में 10वें नंबर पर है।
इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप भी आयोजित हुए। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला हुआ। पाकिस्तान के लोगों ने गूगल पर इससे जुड़े ढेरों सर्च किए। 'भारत बनाम पाकिस्तान' इस साल किस्तान के गूगल ट्रेंड में 9वें नंबर पर है। 8. पीटीवी स्पोर्ट्सपीटीवी स्पोर्ट्स, इस साल पाकिस्तान गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामलों में आठवें नंबर पर है। बता दें कि, पीटीवी स्पोर्ट्स पाकिस्तान का जाना-माना स्पोर्ट्स चैनल है।7. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
जुलाई में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भी जबरदस्त मैच हुआ था। गूगल पर इसके बारे में भी इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामलों में यह टॉपिक इस साल सातवें नंबर पर है। 6. क्रिकेट वर्ल्ड कपपाकिस्तान में इस साल मई से जुलाई के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप भी बहुत सर्च किया गया है। 'ईयर इन सर्च 2019' रिपोर्ट के रैंकिंग में यह टॉपिक छठे नंबर पर है। 5. पीएसएल 4 शिड्यूलपाकिस्तान सुपर लीग 4 इस साल पाकिस्तान में जनवरी से अप्रैल के बीच हुआ। इस साल इसके शिड्यूल के बारे में पाकिस्तान में काफी लोगों ने सर्च किया है। गूगल पर सर्च के लिहाज से पाकिस्तान में यह टॉपिक इस साल पांचवें नंबर पर है। 4. सोनी लिवइस साल मई से जुलाई के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान में गूगल पर सोनी लिव भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। पाकिस्तान में ट्रेंड्स के रैंकिंग में इस साल चौथे नंबर पर है।
गूगल पर पाकिस्तान में इस साल लाइव क्रिकेट भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। मई से जुलाई के बीच लोगों ने पाकिस्तान में 'लाइव क्रिकेट' खूब सर्च किया है। सर्च की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 में 'लाइव क्रिकेट' पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में तीसरे नंबर पर है।Top 10 Pakistan Search google Trends: जानें पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा क्या किया गया सर्च2. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया'पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया' भी इस साल पाकिस्तान में गूगल पर खूब सर्च किया गया है। ट्रेंड्स के रैंकिंग में इस साल यह टॉपिक दूसरे नंबर पर है।1. पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका'पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका' को पाकिस्तान में गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। पाकिस्तान के गूगल ट्रेंड में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में यह टॉपिक पहले नंबर पर है।