दुनिया के सबसे ज्यादा 10 पढ़े-लिखे देश
सिंगापुर
ऑर्गनाइजेशन फॉर इकॉनमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट की माने तो विश्व में सिंगापुर का शिक्षा का स्तर सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। 6.3 स्कोर वाला ये देश विज्ञान और गणित जैसे विषयों में विश्व की सबसे बेहतर शिक्षा पद्धति के लिए पहचाना जाता है।
कतर
कतर की राजधानी दोहा हर साल वर्ल्ड इनोवेशन समिट फॉर एजुकेशन को होस्ट करता है। कतर फाउंडेशन एक नॉन प्राफिट ऑर्गनाइजेशन है जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। कतर का स्कोर 5.8 है। इस फाउंडेशन को 1995 में वहां के लोगों को शिक्षित करने के लिये बनाया गया था।
बेल्जियम
6.0 के स्केर के साथ बेल्जियम पांचवे स्थान पर है। उच्च शिक्षा पाकर भी बेरोजगार रह जाने बेल्जियम के मात्र 3 प्रतिशत नागरिक ही होते हैं। यहां शिक्षकों की तनख्वाह भी बेहद ज्यादा होती है। उनकी सेलरी औसतन 74000 डॉलर तक होती है।
संयुक्त अरब अमीरात
5.6 के स्कोर के साथ यह देश दुनिया में सबसे ज्यादा शिक्षित देशों की श्रेंणी में आता है। यहां के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जाती है। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन देश के हर स्कूल की निगरानी करती है। यहां का लक्ष्य है कि 2018-19 तक देश का हर बच्चा शिक्षित हो।
नार्वे
9वें स्थान पर 5.5 स्कोर के साथ नार्वे है। इस कंट्री की खासियत है कि ये देश अपने नागरिकों की शिक्षा पर काफी ज्यादा पैसा खर्च करता है। प्राइमरी एजुकेशन से लेकर टेरिटरी एजुकेशन तक यह देश प्रति व्यक्ति करीब 1
हॉन्गकॉन्ग एसएआर
यूनीवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग, चयनीज यूनीवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग, हॉन्ग-कॉन्ग यूनीवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी यहां की सबसे बेहतरीन यूनीवर्सिटी है। ये तीनों यूनीवर्सिटी वर्ल्ड की टॉप 80 यूनीवर्सिटी में आती हैं। यहां शिक्षा पर सरकार बहुत पैसा खर्च करती है। बच्चों के लिये ढेरों प्रोग्राम चलाये जाते हैं।