मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं माँ से इस तरह लिपटूं कि बच्चा हो जाऊं एक मशूहर शायर की इन लाइनों को सुनने के बाद आप का मन भी बच्‍चा बनने को करता होगा पर हम आप को आज जिस खौफनाक सच से मिलवाने जा रहें है उसके बाद आप समझ जाएंगे कि मासूम होने का दर्द क्‍या होता है। दुनिया मासूमों को ही अपना निशाना बनाती है। हम आप को आज कुछ ऐसी ही तस्‍वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्‍हें देखने के बाद आप की दिल सहम उठेगा।


2- इराक की लड़ाई के दौरान एक विस्फोट में इस बच्चे को काफी चोटें आई थीं। इलाज के दौरान डॉक्टरों को इसका एक हाथ काटना पड़ा। इस बच्चे को वहां के डॉक्टर्स ने शेर दिल नाम दिया था। जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने इसकी एक आंख भी निकाल ली। 4- भारत में आई सुनामी का दर्द शायद ही कोई भूल पाया हो। लाखों लोगों को प्रकृति की इस भयानक लीला में काल के गाल में समा गये। यह तस्वीर उन का दर्द बयां कर रही हैं जिन्होंने अपनो को हमेशा के लिए खो दिया।


6- कोसोवो शर्णार्थियों की ली गई इस तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे वहां के लोगों ने बॉर्डर को पार किया था। इस तस्वीर के लिए कैरोल गुजे नाम के फोटोग्राफर को जिसने इसे खींचा था ईनाम भी मिला था। 8- थाईलैंड में आई सुनामी के बाद जब साल 2005 में खुदाई की गई तब वहां से करीब 5000 से ज्यादा लाशें मिली थी। जिनमे से कई शव मासूम बच्चों के भी थे।

10- इराक में युद्ध के दौरान मासूमों पर भी बहुत कहर बरपाया गया था जिसमें कई बच्चों की जान भी चली गई थी। उन्ही में से एक ये बच्चा था जिसकी लाश अपनी गोद में लेकर उसका पिता रो रहा था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra