दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में जबरदस्‍त जीत हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल की अब सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जिससे अब वह कल देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जाएंगे. सुबह साढ़े दस बजे पीएम नरेंद्र मोदी और केजरीवाल की मुलाकात होगी. इसके अलावा केजरीवाल आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू से मिलने गए.

पहले आज होनी थी पीएम से मुलाकात
आम आदमी पार्टी के दिल्ली में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद अब केजरीवाल ने सरकार बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. ऐसे में आज आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल और मोदी की मुलाकात का प्रोग्राम कल के लिए रखा गया है. अरविंद केजरीवाल कल सुबह साढ़े दस बजे मोदी से मिलेंगे और उनसे दिल्ली के बारे में चर्चा करेंगे. वहीं पार्टी के एक नेता ने यह बताया वैसे में पीएम मोदी और और केजरीवाल की मुलाकात आज बुधवार को ही होनी थी. हालांकि जब यह मीटिंग कल के लिए पोस्टपोन हो गयी तो आज केजरीवाल दिल्ली के विकास के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू से मिलने गए हैं. इसके अलावा वह आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ्ज्ञ सिह से भी मिलेंगे और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे.

शपथ ग्रहण के दौरान पीएम रह सकते मौजूद
पीएम नरेंद्र मोदी और केजरीवाल की मुलाकात तो कल होगी ही, इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जब अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रह सकते हैं, क्योंकि इसके लिए केजरीवाल ने मोदी को आमंत्रित किया है. यह कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगा. गौरतलब है कि कल जब आम आदमी पार्टी की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत हुई तो उस दौरान पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही मोदी ने केजरीवाल को चाय पर चर्चा के लिए भी आमंत्रित किया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh