बच्चों में तेजी से फैल रहे टमाटर फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। यह बीमारी 1-10 साल तक के बच्चों को होती है। इसमें हाथ पैर और मुंह पर लाल दाने निकल आते हैं जिसकी वजह से इस बीमारी को एचएफएमडी वायरस भी कहते हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में एक नए वायरस ने इंट्री ले ली है। इसका नाम एचएफएमडी (हाथ पैर और मुंह रोग) वायरस है जिसे आमतौर पर टमाटर फ्लू के नाम से जाना जाता है। केंद्र ने राज्यों को टमाटर फ्लू को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि यह एक सेल्फ-लिमिटिंग बीमारी है जिसकी चपेट में ज्यादातर 1 से 10 साल की आयु के छोटे बच्चे आते हैं। एडवाइजरी में आगे बताया गया है कि टमाटर फ्लू वायरस अन्य वायरल संक्रमणों (बुखार, थकान, शरीर में दर्द और त्वचा पर चकत्ते) के समान लक्षण दिखाता है मगर इसका वायरस SARS-CoV-2, मंकीपॉक्स, डेंगू और/या चिकनगुनिया से बिल्कुल भी संबंधित नहीं है।

भारत में कहां-कहां फैली ये बीमारी
इस बीमारी की रोकथाम के लिए आसपास स्वच्छता रखना है। अन्य बच्चों या वयस्कों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किसी भी लक्षण की शुरुआत से 5-7 दिनों के लिए आइसोलेशन का पालन किया जाना चाहिए। टमाटर फ्लू की पहचान सबसे पहले केरल के कोल्लम में 6 मई, 2022 को हुई थी। 26 जुलाई तक, स्थानीय सरकारी अस्पतालों द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के 82 से अधिक बच्चों में संक्रमण की सूचना मिली है। इसके अतिरिक्त, 26 बच्चों (1-9 वर्ष की आयु) को आरएमआरसी भुवनेश्वर द्वारा ओडिशा में बीमारी होने की सूचना दी गई थी। अभी तक केरल, तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा के अलावा, भारत के किसी अन्य क्षेत्र ने अपने राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में वायरस द्वारा इस बीमारी की सूचना नहीं दी है।

बीमारी का कैसे पड़ा टमाटर फ्लू नाम
टमाटर फ्लू एक वायरल बीमारी है। "टमाटर फ्लू" नाम इस बीमारी के मुख्य लक्षण से आता है, शरीर के कई हिस्सों पर टमाटर के आकार के छोटे-छोटे फफोले शुरू होते हैं और बड़े होने पर टमाटर के समान होते हैं। टमाटर फ्लू वाले बच्चों में देखे गए प्राथमिक लक्षण अन्य वायरल संक्रमणों के समान हैं, जिनमें बुखार, चकत्ते और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। त्वचा पर रैशेज होने से भी त्वचा में जलन हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अन्य वायरल संक्रमणों की तरह, लक्षणों में थकान, मतली, उल्टी, दस्त, बुखार, जोड़ों में सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण भी शामिल हैं।

टमाटर फ्लू के क्या हैं लक्षण
एचएफएमडी की पहचान बुखार, मुंह में छाले और त्वचा पर लाल चकत्ते हैं। यह हल्का बुखार, भूख न लगना, अस्वस्थता और अक्सर गले में खराश के साथ शुरू होता है। बुखार शुरू होने के एक या दो दिन बाद छोटे-छोटे लाल धब्बे दिखाई देते हैं जो छाले और फिर अल्सर में बदल जाते हैं। घाव आमतौर पर जीभ, मसूड़ों, गालों, हथेलियों और तलवों पर होते हैं।

क्या है इसका इलाज
एचएफएमडी मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होता है, लेकिन यह वयस्कों में भी हो सकता है। कोई रोग-विशिष्ट दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। उपचार अन्य वायरल संक्रमणों के समान है जैसे अलगाव, आराम, बहुत सारे तरल पदार्थ और जलन और चकत्ते से राहत के लिए गर्म पानी का स्पंज। बुखार और शरीर में दर्द के लिए पैरासिटामोल लेने की सलाह दी जाती है।

क्या टमाटर फ्लू के लिए है कोई टीका
अभी तक, टमाटर फ्लू के उपचार या रोकथाम के लिए कोई एंटीवायरल दवा या टीका उपलब्ध नहीं है। इसका उपचार आम बुखार जैसा ही है। एक हफ्ते बाद लक्षण खुद ही कम होने लगते हैं। गंभीर लक्ष्रण दिखने पर डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari