स्पेन के बुनोल शहर में बुधवार को टमाटरों की होली खेली गई। स्पैनिश में इसे 'ला टोमैटीना फ़ेस्टिवल' कहते हैं। इस फ़ेस्टिवल में एक-दूसरे पर टमाटर मारे जाते हैं। हालांकि टमाटर मारने के भी नियम तय हैं जिसमें सबसे ज़रूरी है टमाटर मारने से पहले उसे हाथों से पिचकाना। आइए देखते इस साल के ला टोमैटीना फ़ेस्टीवल की कुछ दिलकश तस्वीरें।

इस फेस्टिवल की शुरुआत 1945 में हुई, अगस्त के अंतिम बुधवार को इसे मनाया जाता है। इस साल 72वां टोमैटीना फ़ेस्टिवल मनाया गया।

 

टमाटरों की यह होली 1 घंटे तक खेली जाती है। समय पूरा होने के बाद टमाटर नहीं मारे जाते। इसके बाद सभी लोग पानी की बौछार में नहाते हैं और खुद को साफ करते हैं।

 

इस साल फेस्टिवल में लगभग 165 टन टमाटरों का इस्तेमाल किया गया।

 

फ़ेस्टिवल खत्म होने के बाद घरों की सफाई करना एक बड़ा चैलेंज होता है।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra