Tokyo Olympics: भारत के स्टार प्लेयर हारकर ओलंपिक से हुए बाहर, जानें लिस्ट में कौन-कौन
टोक्यो (एएनआई)। भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल सोमवार को एरियाके टेनिस कोर्ट 1 में डेनियल मेदवेदेव के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में हारने के बाद चल रहे टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए। ओलंपिक में आगे बढ़ने के लिए मेदवेदेव ने दूसरे दौर में नागल को 6-2, 6-1 से हराया। पूरा मैच 1 घंटे 6 मिनट तक चला।
नागल भी हारे
नंबर दो वरीय मेदवेदेव पहले सेट में हावी रहे, उन्होंने नागल को कोई राहत नहीं दी और अंत में रूसी खिलाड़ी अगले दौर में आगे बढ़ने से बस एक सेट दूर था। मेदवेदेव ने दूसरे सेट में अपनी पारी को जारी रखा और मैच को सीधे सेटों में समेट दिया। नागल ने शनिवार को डेनिस इस्तोमिन को हराकर ओलंपिक में पुरुष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया था। वहीं सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की महिला युगल जोड़ी रविवार को पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।
मनिका बत्रा भी बाहर
भारत की स्टार पैडलर मनिका बत्रा सोमवार को चल रहे टोक्यो ओलंपिक में यहां टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिम - टेबल 1 में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोल्कानोवा के खिलाफ अपना राउंड 3 मैच हारने के बाद महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं। सोफिया पोल्कानोवा ने बत्रा को 4-0 से हराकर मैच महज 27 मिनट तक चला।
प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय की भारतीय तिकड़ी यहां युमेनोशिमा रैंकिंग में पुरुष तीरंदाजी टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करने में विफल रही। किम जे देवक, किम वूजिन और ओह जिनहाइक की दक्षिण कोरियाई टीम ने भारतीय टीम को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।