टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आई जापान की साॅफ्टबाॅल टीम की सदस्य को अब दूसरा मेडल दिया जाएगा। दरअसल खिलाड़ी एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी जहां शहर के मेयर ने मेडल हाथ में लेकर उसे दांत से काट लिय। जिसके बाद आईओसी अब खिलाड़ी को दूसरा गोल्ड मेडल देगी।

टोक्यो (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक में सॉफ्टबॉल में जापान की स्वर्ण पदक विजेता टीम की एक सदस्य को दूसरी बार गोल्ड मेडल दिया जाएगा। खिलाड़ी के गृहनगर के मेयर ताकाशी कावामुरा ने हाल ही में ओलंपिक के महिला सॉफ्टबॉल फाइनल में यूएसए पर जापान की जीत का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम रखा था। इस दौरान मेयर ने अपना माॅस्क नीचे उतारा और सॉफ्टबॉल एथलीट मिउ गोटो के गोल्ड मेडल को दांत से काट लिया।

कवामुरा पर लगे गंभीर आरोप
जापान ने टोक्यो ओलंपिक में 2008 के बीजिंग ओलंपिक फाइनलिस्ट संयुक्त राज्य अमेरिका को 2-0 से हराकर सॉफ्टबॉल स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो ओलिंपिक के अधिकारियों ने कहा है कि वे मिउ के काटे गए गोल्फ मेडल को नए गोल्ड मेडल से बदलेंगे। उन्होंने कहा कि आईओसी गोल्ड मेडल की अदला-बदली का खर्च वहन करेगी। कावामुरा पर कोविड -19 प्रतिबंधों पर ध्यान नहीं देने का भी आरोप लगाया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ। कुछ यूजर्स ने इसे "अस्वच्छ" और "अपमानजनक" कहा था। बाद में मेयर ने इसके लिए मांफी मांग ली।

पैरालंपिक रिले से हुए बाहर
जापानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना के कारण सिटी के अधिकारियों को ईमेल और फोन कॉल के माध्यम से 7,000 से अधिक शिकायतें मिलीं। इस पूरे प्रकरण के चलते अब 72 वर्षीय मेयर को 15 अगस्त को पैरालंपिक मशाल रिले में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। इसके बजाय, तीन डिप्टी मेयर शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari