Tokyo Olympics: रवि दहिया ने जीता सिल्वर मेडल, भारत के कुल पदकों की संख्या हुई पांच
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। फाइनल में रूस के जेअुर उगुएव से 4-7 से हारने के बाद रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। रवि कुमार, सुशील कुमार के बाद ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक जीतने वाले पांचवें पहलवान बन गए। दो बार के विश्व चैंपियनशिप उगुएव के खिलाफ दहिया का कड़ा मुकाबला था। हालांकि पूरे मैच में रूसी खिलाड़ी भारतीय पहलवान पर हावी रहे।
रवि दहिया ने किया कारनामा
रवि दहिया पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में मौजूदा एशियाई चैंपियन और 2019 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता हैं। वह 2018 में U23 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता थे और खेलों में शीर्ष पर पहुंचकर फाइनल में पहुंचे। प्री-क्वार्टर और क्वार्टर में दहिया ने कोलम्बिया ऑस्कर एडुआर्डो और बुल्गारिया के गेरोगी वैलेंटिनोव को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। फाइनल में, वह अनुभवी सनायेव के खिलाफ था और 2-9 से पीछे होने के बाद, उन्होंने फाइनल में जगह बनाने के लिए कजाक पहलवान को बाउट के अंतिम क्षणों में पिन किया।
भारत के कुल 5 पदक
रवि के सिल्वर मेडल के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या पांच हो गई। दहिया और मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है। जबकि भारतीय हाॅकी टीम, पीवी सिंधु और लवलीना ने ब्रांज मेडल हासिल किया। हालांकि भारत के जवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फाइनल में जगह बना चुके हैं और उनसे एक और पदक की उम्मीद होगी।