Tokyo Olympics: जानें कितने बजे आएगा भारत बनाम बेल्जियम सेमीफाइनल मैच, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर करोड़ों भारतीय फैंस को एक नई उम्मीद दी है। भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक में अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल में बेल्जियम से है। भारत के लिए दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने क्रमश: 7वें, 16वें और 57वें मिनट में गोल किए। ग्रेट ब्रिटेन का एकमात्र गोल तब हुआ जब उनके ड्रैगफ्लिकर सैमुअल वार्ड 45वें मिनट में पेनल्टी कार्नर से गोल करने में सफल रहे।
भारतीय टीम जबरदस्त फाॅर्म में
खेल में एस्ट्रोटर्फ की शुरुआत के बाद से, भारत कभी भी ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन को हरा नहीं पाया था। मगर ये रिकाॅर्ड भी रविवार को टूट गया। मेन-इन-ब्लू के लिए शो के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश थे। उन्होंने अपने साथियों की मदद से आठ में से सात पेनल्टी कार्नर को गोल में जाने से रोका। दिलचस्प बात यह है कि भारत के सभी गोल खुले खेल से हुए क्योंकि टीम एक भी पेनल्टी कार्नर हासिल करने में विफल रही।
किसके बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल में भारत का सामना बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने स्पेन को 3-1 से हराकर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया। बेल्जियम वर्ल्ड नंबर 2 और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है। उन्होंने भारत में आयोजित 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप जीता।
बेल्जियम के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच 3 अगस्त को होना है। आधिकारिक ओलंपिक वेबसाइट के अनुसार, मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.00 बजे शुरू होगा। कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव
भारत में ओलंपिक 2021 का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। बेल्जियम के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच सोनी टेन 1, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी टेन 4 या सोनी सिक्स पर दिखाया जा सकता है। ऑनलाइन दर्शक सोनी लिव ऐप पर लाइव देख सकते हैं।