ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबियत बिगड़ी, कराई गई कोरोना जांच
नई दिल्ली (एएनआई/आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की तबियत खराब चल रही है। नीरज को तेज बुखार और गले में खराश है। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया लेकिन उनकी COVID-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। एएनआई से बात करते हुए, नीरज के करीबी सूत्रों ने कहा कि जैवलिन थ्रोअर के गले में खराश है, और वह इस समय बुखार से पीड़ित है। सूत्र ने कहा, "नीरज को तेज बुखार है, गले में खराश है और बुखार कम नहीं हो रहा है। लेकिन सौभाग्य से, उन्होंने COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है। वह वर्तमान में आराम कर रहे हैं।"
क्यों पड़े बीमार
वह शुक्रवार को हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे। डॉक्टर की सलाह के बाद उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया। रिपोर्ट निगेटिव आई। चोपड़ा के करीबी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि एथलीट अब ठीक हो रहा है। कल तक उसका बाॅडी टेंपरेचर 103 था। लेकिन अब वह बेहतर हो रहा है। उसकी (कोविड) रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। डॉक्टर ने उसे आराम करने की सलाह दी है। उनका व्यस्त कार्यक्रम था और इसी वजह से वह बीमार पड़ गए।"
ऐसे जीता था गोल्ड मेडल
ओलंपिक में नीरज के ऐतिहासिक गोल्डन थ्रो को विश्व एथलेटिक्स द्वारा टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) के 10 मैजिकल मोमेंट्स में से एक के रूप में लिस्टेड किया गया है। 23 वर्षीय नीरज ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया क्योंकि वह ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने टोक्यो खेलों में गोल्ड मेडल लेने के लिए 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंका।