भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीयेव से हार गए। सेमीफाइनल में उन्होंने शुक्रवार को फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग में अखाड़े में उतरे थे। अलीयेव ने भारतीय पहलवान को 12-5 से हरा दिया। बजरंग अब शनिवार को ब्रांज मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे।


टोक्यो (एएनआई)। भारतीय पहलवान ने शुरुआत ठीक की लेकिन अलीयेव ने 2 अंक झटक कर बढ़त बना ली। इसके बाद अजरबैजानी पहलवान ने बजरंग के खिलाफ 2 अंक और लेकर 4-1 से आगे हो गए। पहले दौर की कुश्ती में बजरंग अपने प्रतिद्वंद्वी अलीयेव से 1-4 से पीछे थे। दूसरे दौर के मुकाबले में अलीयेव ने बजरंग के खिलाफ अपने सारे पैंतरे आजमा कर 8-1 की लीड बना ली। इसके बाद बजरंग ने भी मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को 9-5 पर ले गए। लेकिन कुछ सेकेंडों में ही अलीयेव ने 12-5 से मुकाबला अपने नाम करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।किर्गिस्तानी पहलवान को हरा कर शुरुआत की ओलंपिक अभियान
इससे पहले बजरंग ने अपने दोनो मुकाबले जीते थे। टोक्यो 2020 में बजरंग ने किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे हरा कर ओलंपिक अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होने ईरान के मोर्टेजा घियासी चेका को चित्त करके क्वार्टर फाइनल का मुकाबला अपने नाम कर लिया तथा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh