आने वाले समय में लंबी दूरी की बसों में टायलेट का इंतजाम जरूरी हो सकता है। संसदीय समिति ने सरकार से गंभीरतापूर्वक विचार करने को कहा है। समिति ने विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए अलग लेन की जरूरत भी बताई है।


सदन में रिपोर्ट पेश, सुधर सकती है यातायात की हालतमोटर संशोधन विधेयक की समीक्षा के लिए राज्यसभा सांसद विनय पी सहस्रबुद्धे की अध्यक्षता वाली 24 सदस्यीय प्रवर समिति ने कुछ रोज पहले ही सदन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। समिति ने कुछ ऐसे सुझाव दिए हैं जिन्हें यदि अमल में लाया जा सका तो देश में सड़क यातायात की स्थिति में सुखद सुधार हो सकता है। लंबी दूरी की बसों में टॉयलेट का भी प्रस्ताव है।वॉशरूम कहां जाना है, यह भी अब मोबाइल बताएगायूनान की बसों में टॉयलेटयह भी खूब! एक क्लिक में जानिए सिटी में कहां है पब्लिक टॉयलेटअमेरिकी बसों में ऐसे होते हैं टॉयलेटशौचालय नहीं अब इज्जतघर कहिए जनाब

Posted By: Satyendra Kumar Singh