'मिल्कमैन' की तलाश: कौन निभाएगा वर्गीज कुरियन का किरदार
मुंबई (ब्यूरो)। अक्षय कुमार पर्दे पर पैडमैन बन चुके हैं। अजय देवगन की फिल्म 'रेड' रिलीज हुई, तो उनको रेडमैन कहा गया और अब बॉलीवुड में मिल्कमैन की तलाश शुरू हो गई है। 70 के दशक में गुजरात में सहकारिता के आधार पर दुग्धक्रांति करने वाले डॉ. वर्गीज कुरियन की जिंदगी पर एकता कपूर की बालाजी कंपनी में बायोपिक बनाने की घोषणा हुई थी और इस बायोपिक का निर्देशन श्रीनारायण सिंह को सौंपा गया था।
'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' के निर्देशक को मिली फिल्म निर्माण की कमानअक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की जोड़ी के साथ 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' बना चुके श्रीनारायण सिंह इन दिनों शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लेकर 'बत्ती गुल मीटर चालू' बना रहे हैं। इस फिल्म के बाद श्रीनारायण सिंह को डॉ. वर्गीज कुरियन की बायोपिक पर काम शुरू करना है।
अगस्त तक पूरी करनी है हीरो की तलाश!
इस बायोपिक में शीर्ष भूमिका निभाने के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, इस रोल के लिए अजय देवगन, इमरान हाशमी से लेकर रणदीप हुड्डा और मनोज वाजपेयी तक के नामों की चर्चा है। श्रीनारायण सिंह इस रोल के लिए अक्षय कुमार को कास्ट करने की संभावना को पहले ही खारिज कर चुके हैं।
उम्मीद की जा रही है कि अगस्त तक यह तलाश पूरी हो जाएगी और अगले साल यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी।'पैडमैन' तो बन गए अब 'मिल्कमैन' इसलिए नहीं बनना चाहते अक्षयआप भले ही खूब दूध पीते हों लेकिन 'मिल्कमैन ऑफ इंडिया' तो इन्हें ही कहेंगे