राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में आज आसाराम को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। सूत्रों की मानें तो फैसला सुनने के वक्त आसाराम बेचैन हो रहे थे। बतादें कि यह वही आसाराम हैं जो खुद को कभी सेल्फ गॉड बता अनुयायियों को धर्म का अनोखा पाठ पढ़ाते थे। इतना ही नहीं सज सवंरकर ठुमके लगाना और स्टाइल में रहना इनका पहला काम था। समर्थकों को आशीर्वाद देने का अंदाज भी काफी अलग था। यकीन न हो तो ये तस्वीरें आप देख सकते हैं...
जज मधूसूदन शर्मा ने आसाराम पर सुनाया फैसला (एजेंसियां)। जोधपुर सेंट्रल जेल में पिछले साढे चार से बंद दुष्कर्म के आरोपी आसाराम पर आज जोधपुर सेंट्रल जेल में जज मधूसूदन शर्मा ने फैसला सुनाया है। आसाराम नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार हो गए हैं। (फोटो प्रेट्र)पीड़िता ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थेपीड़िता ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे कि छिंदवाड़ा आश्रम के कन्या छात्रावास में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त, 2013 को इंदौर से गिरफ्तार किया था। वह 2 सितंबर, 2013 से न्यायिक हिरासत में है। (फोटो प्रेट्र)आसाराम खुद को सेल्फ गॉड के रूप में दिखाते थे
आसाराम अपने सर्मथकों के सामने खुद को सेल्फ गॉड के रूप में दिखाते थे। वैसे तो इनके समर्थक पूरे देश में हैं लेकिन गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा जैसे इलाकों में इनकी की संख्या काफी ज्यादा रही। इस तस्वीर में आसाराम सूरत में जन्माष्टमी मना रहे हैं।
(फोटो प्रेट्र)
आसाराम हमेशा एक अलग स्टाइल में रहते थे
आसाराम खुद को हमेशा एक नए अंदाज में ही पेश करने की कोशिश करते थे। खास मौकों पर अपने सिर पर पगड़ी जरूर पहनते थे। इतना ही नहीं वह समर्थकों को साथ जबरदस्त ठुमके भी लगाते थे। हम नहीं कह रहे बल्कि इस तस्वीर में आप खुद ही देख सकते हैं।
(फोटो एफपी)
कुछ ही देर में जेल कोर्ट में सुनाया जाएगा आसाराम पर फैसला, राजस्थान से लेकर दिल्ली तक काबू किए जा रहे समर्थकस्कूटी सवार युवती ने युवकों द्वारा स्कर्ट खींचे जाने का दर्द ट्वीट से किया बयां, CM बोले शर्मनाक दर्ज हुआ केस
Posted By: Shweta Mishra