भारत अपने पड़ोसी देशों को करारा जवाब देने के ल‍िए लगातार अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने की कोश‍िश में जुटा है। काफी हद तक वह सफल भी हो रहा है। ऐसे में ओडिसा के व्हीलर द्वीप पर भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण किया है। बेहद घातक मानी जाने वाली इस मिसाइल की जद में चीन और पाक‍िस्‍तान के कुछ ह‍िस्‍से भी आ रहे हैं। यह चीन के ल‍िए खतरे की घंटी है। आइए जानें बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 की ये खास 5 बातें...


डीआरडीओ ने विकसित किया अग्नि 5 बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 को भी डीआरडीओ ने विकसित किया है। डीआरडीओ द्वारा निर्मित अग्नि की सभी मिसाइलें परमाणु हमलों के खिलाफ भारत की प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाती हैं। 1 टन का हथियार चीन के अंदर तक मिसाइल अग्नि 5 की रेंज में चीन और पाकिस्तान जैसे देश के कुछ खास हिस्से आते हैं। खास बात तो यह है कि ये मिसाइल करीब 1 टन से ज्यादा का हथियार चीन के अंदर तक ले जा सकती है। भारत भी इस लिस्ट में हो गया शामिल
5000 किमी वाली दूरी वाली मिसाइलें रखने वाले देशों में अभी तक अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और यूके ही शामिल थें लेकिन अब अग्नि 5 की वजह से भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

डोकलाम में चीन ने फिर बढा़ए कदम भारत हुआ एलर्ट, दोनों देशों के बीच के ये हैं 5 बड़े विवाद

Posted By: Shweta Mishra