फीफा में आज स्पेन और नीदरलैंड का मुकाबला
पिछली वर्ल्डकप की फाइनलिस्ट हैं ये दोनों टीमेंग्रुप बी के इस मैच में भिड़ने वाली ये टीमें पिछले वर्ल्ड कप में फाइनलिस्ट रही थीं. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपने सफर को शुरु करना चाहेंगी.स्पेन इस बार भी जीत की दावेदारस्पेन एक बार फिर इस खिताब की प्रमुख दावेदार मानी जा रही है. हालांकि इस मैदान पर स्पेनिश टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पिछले साल कन्फेडरेशंस कप में स्पेन को फाइनल में ब्राजील के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कोच विंसेंट की छोटे-छोटे पास की स्ट्रेटेजी से स्पेन तीन बड़े टूर्नामेंट अपने नाम कर चुका है. टीम में कई बड़े नाम भी मौजूद हैं. चोटिल डिएगो कोस्टा अगर फिट हो जाते हैं तो वो टीम को और मजबूती देंग अपने खिताब को बचाए रखने के लिए स्पेन इस मैच को जीतकर करना चाहेगी.
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी नीदरलैंड
दो यूरोपियन टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाएगा. जिसमें स्पेन ने नीदरलैंड्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. ऐसे में डच प्लेयर्स यहां पिछली हार का बदला चुकता करने उतरेंगे. कोच लुइस वैन गाल नीदरलैंड की टीम को इस बार 5-3-2 की नई फॉर्मेशन के साथ मैदान में उतार रहे हैं। ये वही रणनीति है जिसे इटली ने कनफेडेरशन कप में स्पेन के खिलाफ आजमाया था. यंग प्लेयर्स से भरी नीदरलैंड की टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी कप्तान रॉबिन वैन पर्सी, आर्जेन रॉबेन, और वैस्ले स्नाइजडर पर होगी. एक दूसरे के खिलाफ 10 मैच खेल चुकी हैं दोनों टीमेंदिलचस्प है कि स्पेन और नीदरलैंड एक दूसरे के खिलाफ 10 बार मैच खेल चुके हैं. जिसमें स्पेन ने पांच बार जबकि नीदरलैंड ने चार बार जीत दर्ज की है. दोनों टीमों ने बार्सिलोना में साल 1987 में मात्र एक बार 1-1 से ड्रॉ मुकाबला खेला था. साफ है कि दोनों में से किसी को भी कमतर नहीं आंका जा सकता है और इन दोनों ही टीमों के बीच थ्रिलिंग मैच देखने को मिलेगा.