सऊदी अरब के शाह अब्दुल्लाह का निधन, पीएम मोदी ने ट्विटर पर दी श्रद्धाजंलि
सऊदी अरब के नए बादशाह होंगे
सऊदी अरब के बादशाह अब्दुलाह बिन अब्दुलअजीज का इंतकाल हो गया है. शुक्रवार तड़के उनके निधन की पुष्टि की गई, वह 90 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. शाह अब्दुल्लाह के सौतेले भाई सलमान इब्न अब्दुल अज़ीज़ सऊदी अरब के नए बादशाह होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल ने शुक्रवार सुबह क़ुरान की तिलावत रोक कर शाह अब्दुल्लाह के निधन की सूचना दी. बता दें कि अब्दुल्लाह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें दिसंबर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कई दिनों से ट्यूब के ज़रिए ऑक्सीजन दी जा रही थी.
In King Abdullah, we have lost an important voice who left a lasting impact on his country. I condole his demise.
— Narendra Modi (@narendramodi)शाह की पूरे विश्व में प्रशंसा हुई थी
रॉयल कोर्ट से जारी एक बयान में कहा गया कि क्राउन प्रिंस सलमान अब सऊदी के नए बादशाह होंगे. शाह अब्दुल्लाह को साऊदी अरब में कुछ राजनीतिक सुधारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने देश में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को वोट देना का अधिकार दिया था. इसके लिए शाह की पूरे विश्व में प्रशंसा हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्लाह की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उन्हें लिखा, 'शाह अब्दुल्लाह के रूप में हमने एक महत्वपूर्ण आवाज़ खो दी है.'