Blackbuck Poaching Case: काले हिरणों ने दिलाई टाइगर को 5 साल की सजा, सलमान को जाना पड़ेगा जेल
तीन मामलों में बरी एक में दोषीकाला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर अदालत में सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम कोठारी आदि को बरी कर दिया है। सलमान खान तीन मामलों में बरी हो गए लेकिन एक में दोषी करार हुए। वहीं इस मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई।
सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने इस पर विरोध जताया। उनका कहना है कि अभिनेता सलमान खान आदतन अपराधी बताया है। इसलिए उन्हें तीन साल से ज्यादा की सजा मिले। यह कोई पहला अपराध नहीं है। इसके पहले भी वह कई अपराध कर चुके हैं। फिलहाल सजा पर बहस पूरी करने के बाद जज अपने चेंबर में चले गए और लंच ब्रेक के बाद उन्होंने सजा पर फैसला सुनाया।
अभिनेता सलमान खान और उनके साथ कलाकार 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग जोधपुर में कर रहे थे। इस दौरान 1-2 अक्टूबर की रात को जोधपुर के कनकनी गांव के पास उन पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था। इसमें कहा गया था कि सलमान खान जिप्सी चला रहे थे जिसमें उनके साथ आरोपी कलाकार भी मौजूद थे। इस दौरान काले हिरणों के झुंड पर गोलियां चलाई गई थीं।