Today Gold Rate: सोमवार को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते लाॅकडाउन की स्थिति पैदा हो गई। जिस वजह से हाजिर बाजार में आज सोने का कारोबार बंद रहा। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में सोने व चांदी के दाम जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Today Gold Rate: कोरोना वारयस के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकारों ने लाॅकडाउन कर रखा है। इसलिए हाजिर बाजार में सोने का कारोबार बंद रहा। कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय सरकार व राज्य सरकारों ने 72 जिलों में लाॅक डाउन घोषित कर दिया है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुछ ऐसे अस्पतालों की शुरुआत की जाएगी जो सिर्फ कोरोना के ही मरीजों को देखेंगे।

ग्लोबल मार्केट में सोने का हाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक हाजिर बाजार में सोने के दाम लाॅकडाउन की वजह से बंद रहे ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। अप्रैल के अनुबंध के बाद एमसीएक्स पर सोने का वायदा रुपये की मजबूती के बावजूद हाजिर बाजारों की अनुपस्थिति में 40,330 रुपये के करीब पहुंच गया। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम 1,493 डाॅलर प्रति औंस व चांदी की कीमत 12.58 डाॅलर प्रति औंस पर रही।

Posted By: Vandana Sharma