Today Gold Rate: सोना 954 रुपये सस्ता, चांदी में भी 80 रुपये की गिरावट
नई दिल्ली (पीटीआई)। Today Gold Rate: मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 954 रुपये बढ़ कर 43,549 रुपये प्रति 10 ग्राम पर गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम गिरने की वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होना व ग्लोबल मार्केट में सोने की डिमांड में कमी को माना जा रहा है। वहीं सोने की कीमत बीते ट्रेड में यानि कि सोमवार को 44,503 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज हुई है।
चांंदी के दाम 80 रुपये गिरेसोमवार को घरेलू बाजार में चांदी के दाम में 80 रुपये का लुढ़काव हुआ है। चांदी के दाम 80 रुपये गिरने के साथ अब ये 49,990 रुपये प्रति किलोग्राम बंद हुआ है। हालांकि सोमवार को चांदी 50,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। वहीं हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में भी 954 रुपये की गिरावट देखी गई। इसकी वजह रुपये का डाॅलर की तुलना में अधिक होने को बताया जा रहा है।
रुपये में 16 पैसे का उछालएचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को सोने के दाम 1,650 डाॅलर प्रति औंस पर रह गए। वहीं रुपये में 16 पैसे की वृद्धि दिखी। बता दें कि इंटरनैशनल मार्केट में जहां सोना 1,648 डाॅलर प्रति औंस पर रह गया। वहीं चांदी 18.40 डाॅलर प्रति औंस पर रह गई। हालांकि कोरोना वायरस को भी सोने के दाम नीचे गिरने की बड़ी वजह माना जा रहा है।