Today Gold Rate: सोने के दाम 222 रुपये सस्ते, चांदी भी 60 रुपये नीचे
नई दिल्ली (पीटीआई)। Today Gold Rate: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना 222 रुपये की गिरावट के साथ 43,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इसके पीछे ग्लोबल मार्केट में सोने की डिमांड में कमी नजर आई। मालूम हो गुरुवार को सोना 43,580 रुपये प्रति 10 पर बिका था। चांदी के दाम पर 60 रुपये की कमी आई। इसके साथ चांदी 48,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। हालांकि गुरुवार को चांदी 48,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
रुपया 50 पैसे गिराएचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 222 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इसी के साथ ग्लोबल मार्केट में भी शुक्रवार को सोने के दाम नीचे गिरते दिखे। वहीं रुपया भी डाॅलर के मुकाबले कमजोर नजर आया। बता दें रुपये में 50 पैसे की गिरावट हुई है।ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी का दाम
सोने के दाम में गिरावट देख कर इनवेस्टर्स सेफ साइड लेना चाहते हैं। इसलिए इनवेस्टर्स सोने की जगह बाॅन्ड पर फोकस कर रहे हैं और उसी में इवेस्ट कर रहे हैं। इंटरनैशनल मार्केट में सोने की कीमत 1,632 डाॅलर प्रति औंस पर रहा तो चांदी 17.25 डाॅलर प्रति औंस पर रह गया। कोरोना वायरस को भी सोने की कीमत में गिरावट की बड़ी वजह माना जा रहा है।