Today Gold Rate: बुधवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 62 रुपये की गिरावट देखी गई। इसी के साथ सोने की कीमत 43502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। वहीं चांदी के रेट में भी 828 रुपये कि गिरावट दर्ज हुई है जबकि रुपया डाॅलर के मुकाबले मजबूत नजर आया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Today Gold Rate: बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 62 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इसी के साथ सोने का दाम 43,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम घटने के पीछे दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस और रुपये का डाॅलर के प्रति मजबूत होने को बताया जा रहा है। वहीं बात करें चांदी के दाम की तो घरेलू बाजार में ये भी लुढ़का हुआ देखा गया है। चांदी की कीमत 828 रुपये नीचे गिर कर 48,146 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

रुपया 20 पैसे मजबूत दिखा

बात करें बीते ट्रेड की तो चांदी मंगलवार को 48,974 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 62 रुपये की गिरावट देखी गई है। इसकी वजह रुपये में डाॅलर की तुलना में उछाल दर्ज होने को माना जा रहा है। रुपया डाॅलर की तुलना में 20 पैसे मजबूत ही दिखा।

ग्लोबल मार्केट में सोना- चांदी के दाम बढ़े

हालांकि ग्लोबाल मार्केट में सोने- चांदी की बात करें तो वहां भी इनके दाम बढ़े हुए दिखे। जहां एक ओर सोना 1,648 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी के दाम 18.10 डाॅलर प्रति औंस की ऊंचाइयां छूते रहे। इस वक्त सोने व चांदी के ग्लोबल रेट पर जो भी प्रभाव पड़ रहा है, उनका दाम बढ़े या फिर घटे, उसके पीछे कोरोना वायरस को वजह माना जा रहा है।

Posted By: Vandana Sharma