Today Gold Price: कोरोनावायरस संकट के बीच सोने की कीमतें 45 हजार रुपए के पार
नई दिल्ली, (पीटीआई)। Today Gold Price: सोना शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 773 रुपये से बढ़कर 45,343 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, क्योंकि तेजी से फैलते कोरोनोवायरस से पैदा आर्थिक हालात ने निवेशकों को इसकी ओर आकर्षित किया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले कारोबार में कीमती धातु 44,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 192 रुपये बढ़कर 48,180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो कि पिछले बंद के मुकाबले 47,988 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी का हालएचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 773 रुपये की बढ़त देखी गई, इसकी स्पॉट प्राइस 45,300 रुपये के पार चली गई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 65 पैसे टूटकर 73.99 पर पहुंच गया। बैंक शेयरों में बड़े स्तर पर बिकवाली के चलते इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती सत्र में 1,400 अंक से अधिक लुढ़क गया। कोरोनोवायरस के चलते आर्थिक तनाव पर चिंता ने भी निवेशकों को परेशान किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,678 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
इस वजह से बढ़े सोने के दामउन्होंने कहा, 'सोने की कीमतों पर कोरोनोवायरस फैलने और वैश्विक आर्थिक विकास की चिंताओं का असर पड़ा।' मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, 'तेजी से फैलते कोरोनोवायरस से आर्थिक गिरावट पर बढ़ती चिंताओं के कारण सोने की कीमतों ने निवेशकों को सुरक्षित-हेवी मेटल की ओर खींचा। चीन के बाहर मामले लगातार जारी हैं। अमेरिका, भारत, दक्षिण कोरिया व ईरान में नए मामले सामने आए हैं।